जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर के मालवीय नगर में जवाहर सर्किल के निकट रात करीब साढ़े 8 बजे गोल्ड सूक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, दमकलों के जरिये काबू के प्रयास जारी

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में मालवीय नगर के पास गोल्ड सूक शॉपिंग मॉल में आग लग गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इमारत में आग रात को करीब साढ़े आठ बजे के आसपास लगी। इस भीषण आगे से इलाके में दहशत फैल गई है।

दमकलें और पुलिस मौके पर मौजूद

फिलहाल मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच  गई हैं और आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि गोल्ड सूक मॉल के किसी रेस्तरां में आग लगी और फिर इसने भयंकर रूप ले लिया। यद्यपि जानमाल की हानि की आशंका व्यक्त की जा रही है लेकिन क्या हानि हुई है, खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

Related posts

परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने कुत्ते (dog) के हमले में घायल (injured) बच्चे के हाल-चाल जाने

admin

स्लोगन से बनया जाएगा राजस्थान को तम्बाकू मुक्त

admin

राजस्थान रोडवेज ( Rajasthan roadways) ने मानसून (monsoon) के दौरान बस स्टेंड (bus stand)और बस संचालन (bus operation) में आवश्यक सावधानी के लिये दिशा-निर्देश (guidance) जारी किए

admin