जयपुरताज़ा समाचार

एक ही समय में रक्त के 1000 नमूनों का विश्लेषण करने वाली मशीन वित्रीओस (vitreos 5600) जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में शुरू

कोविड-19 को पूर्णतया समर्पित जयपुर के राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस) अस्पताल में एक ऐसी मशीन का शुभारंभ हुआ जो एक ही समय में रक्त के 1000 नमूनों का विश्लेषण कर सकती है । इस मशीन से महंगे परीक्षण एक ही बार में सरलता से हो सकेंगे और इससे समय की बचत भी हो सकेगी।

जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी ने इस मशीन का वर्चुअल अनावरण कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। इस मौके पर आरयूएचएस अस्पताल प्रबंधन के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह और डॉ. जीतेन्द्र आहूजा, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी (microbiology) मौजूद रहे और उन्होंने इस मशीन के जरिये सभी को उत्कृष्ट सेवा के लिए आश्वस्त किया।

आरयूएचएस के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश हीरावत ने बताया कि यह मशीन Dry Chemistry  तकनीक पर कार्य करती है  और इसमें पानी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके जरिये बायोकेमिस्ट्री , माइक्रोबायोलॉजी एवं पैथोलॉजी के सभी टेस्ट एक ही नमूने से एक ही समय में  किये जा सकते हैं। इसके अलावा इस पूर्ण स्वचालित मशीन के जरिये D dimer , IL 6 और अन्य कई महंगे परीक्षण अब तत्काल हो सकेंगे । इस मशीन के रखरखाव का कार्य दूर बैठे संभव है। इस तरह  breakdown time बचेगा और मरीजो को निरंतर सेवाएं मिलती रहेंगी ।

Related posts

धनतेरस आज और मंगलवार को भी, खरीददारी करें मुहूर्त के अनुसार

Clearnews

मुख्यमंत्री के आदेशों से बड़ा हुआ एडमा

admin

राजस्थानः संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- बीडी कल्ला, संस्कृत शिक्षा मंत्री

Clearnews