जयपुर

14 दिसम्बर को जयपुर जंक्शन से भी संचालित होने लगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, पहली ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना

अब जयपुर जंक्शन से भी इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी संचालित होने लगी हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन 505 सवारियों के साथ सोमवार 14 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से जयपुर पहुंची। वापसी में इस ट्रेन को फूल-मालाओं से सजाकर जयपुर मंडल की डीआरएम मंजूषा जैन ने तीसरे प्रहर 03:20 बजे प्रयागराज के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जयपुर से 908 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए।

समय की होगी बचत

जयपुर जंक्शन से प्रयागराज के लिए पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को फूल-मालाओं से सजाकर रवाना किया गया

यह ट्रेन दौसा, बांदीकुई, मथुरा, आगरा होते हुए प्रयाग राज पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का विद्युतिकीरण होने से समय की बचत हो सकेगी। सोमवार को आते समय यह ट्रेन निर्धारित समय से 26 मिनट पहले अलवर पहुंची थी और यह जयपुर भी 15 मिनट पहले ही पहुंच गई थी। इस तरह अनुमान लगाया जा सकता था कि इलेक्ट्रिक ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में 15-20 मिनट की बचत हो सकेगी।

Related posts

3 नए जिले… सरकार ने तय किया राजस्थान का मैप

Clearnews

किसी भी व्यक्ति को दूसरों का जीवन खतरे में डालने का अधिकार नहीं – मुख्यमंत्री गहलोत

admin

12 वर्ष बाद स्मारकों के गाइड्स के शुल्क में वृद्धि का अनुमोदन, महंगाई को देखते हुए बढ़ाई गई दरें

admin