जयपुर

बिजली उपभोक्ताओं (electricity consumers) से रुके लूट-किरोड़ी लाल मीणा

बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं ( consumers) से की जा रही लूट और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति सहित कई मांगों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर दिया। मीणा ने बिजली (electricity) समस्याओं को लेकर सोमवार को जवाहर सर्किल स्थित अपने आवास से कूच किया। विद्युत निगम कर्मचारियों के साथ निकले किरोड़ी को पुलिस ने स्टेट हैंगर (state hanger) के पास खाली जमीन पर रोक लिया। यहां किरोड़ी धरने पर बैठ गए।

इसके बाद प्रशासन ने विद्युत भवन में बातचीत की और ऊर्जा सचिव से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता का तय हुआ। मीणा 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विद्युत भवन में उर्जा सचिव दिनेश कुमार से मिले और उनसे सभी मामलों में वार्ता की। मीणा ने कहा कि विद्युत कर्मचारियों एवं अधिकारियों का एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से कर्मचारी अवसाद में हैं। इसलिए इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू की जाए, ताकि कर्मचारियों पर मानसिक दबाव कम हो।

उन्होंने दिल्ली और पंजाब मॉडल की तर्ज पर राहत देने की मांग की। दिनेश कुमार ने आश्वस्त किया कि इन मुद्दों पर उच्च स्तर पर बातचीत कर जल्द हल निकालेंगे। मीणा ने चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं निकला तो मुख्यमंत्री आवास का कूच किया जाएगा।

किरोड़ी ने मांग रखी कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर 300 यूनिट तक सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जाए, पंजाब सरकार की तर्ज पर किसानों को कृषि कनेक्शन के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए, किसानों को कृषि कनेक्शन तुरंत दिए जाएं, सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल 1 की बजाय 2 महीले में जारी किए जाएं, बिजली बिल जुड़कर आ रहे स्थाई शुल्क, विद्युत शुल्क एवं नगरीय उपकर जैसे करों की लूट बंद हो, स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली जा रही लूट को बंद किया जाए, बजट घोषणा के अनुसार किसानों को एक हजार रुपए की सब्सिडी सरकार तुरंत जारी करे, बीसीआर के नाम पर लूट बंद की जाए, किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाए।

Related posts

स्मारक टिकटों की कमाई से अपने महल खड़े कर रहे पुरातत्व अधिकारी

admin

अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया पर बरसा महादेव का प्रकोप, रिटायरमेंट से करीब तीन महीने पहले ही एसीबी के ट्रेप में फंसे, राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के समय पहाड़िया ही थे कलेक्टर

admin

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन, राजीव अरोड़ा को बनाया पहला चेयरमैन

admin