जयपुरमनोरंजन

एलीट मिस राजस्थान 2020 सीजन 7 की टॉप 31 प्रतिभागियों की घोषणा

जयपुर। प्रतिष्ठित ब्यूटी पैजेंट एलीट मिस राजस्थान 2020 सीजन 7 की टॉप 31 प्रतिभागियों की घोषणा सोमवार  14 दिसम्बर को जयपुर स्थित एक होटल में की गई। इनका चयन  उदयपुर, जोधपुर, कोटा और जयपुर में आयोजित कठिन ऑडिशंस के जरिये किया गया। इन ऑडिशंस के लिए राजस्थान के गॉंव और कस्बों से भी प्रतिभागी आगे आईं और कुछ ने तो टॉप 31 में जगह भी बनाई। प्रतिभागियों के नामों की घोषणा के बाद उन्होंने रैंपवॉक कर अपना अनाउंसमेंट कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड और स्टाइल का नजारा पेश किया।

20 दिसम्बर को फिनाले

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शहर के जाने-माने उद्योगपति और सोशल एक्टिविस्ट गिरधर साबू और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दिग्गज जगदीश चंद्र मौजूद थे। उनके अलावा शो के डायरेक्टर्स गौरव गौड़, रवि झंवर, अनिल भट्टर, जे.डी माहेश्वरी, अजित सोनी, कुणाल शर्मा, अनूप राठौड़, यशील पंडेल, आयुष विजय भी उपस्थित थे।  फिनाले की तैयारियों के बारे में शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि इन सभी प्रतिभागियों को 7 दिन के लिए ट्रेनिंग और ग्रूमिंग सेशन दिए जाएंगे। जिसमें कई जानी-मानी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को फैशन, ग्लैमर, पब्लिसिटी, एटिकेट्स और स्टाइल के टिप्स देंगे। कार्यक्रम का फिनाले 20 दिसंबर को अजमेर रोड स्थित सम्सकारा रिसोर्ट में भव्य रूप से आयोजित होगा।

ये हैं वो 31 नाम

प्रतिभागी एलीट मिस राजस्थान

जिन 31 प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई उनमें जयपुर से रिया सुलेदिया, सोनी कुमारी, शब्नामिस्तान जबीन, रिया सैन, मायुशा खत्री, ईशा अग्रवाल, मोनिका मीणा, दीपिका सिंह, यश्वी सोनी, अदिति शर्मा, सान्या खान, दिविजा गंभीर हैं। इसी तरह तनु चौधरी, जूही सेसानी और ईशा अग्रवाल जोधपुर से, भव्य जैन उदयपुर से, जूही टिक्कीवाल टोंक से, राधिका चौधरी शाहजहाँपुर से, प्रियंका माथुर बूंदी से, सुषमा चौधरी कानोता, प्रतिभा चौधरी बगरू, सहक्षी जैन बांसवाड़ा, करिश्मा टाक और हिमाक्षी चौधरी सीकर, सुमित्रा गोदारा नागौर, शशि भाटी हनुमानगढ़, विप्रा मेहता उदयपुर, अक्षिता दत्ता अजमेर, रूबी चौधरी नीम का थाना, आँचल अजयपाल चित्तौरगढ़ और वंशिका बजाज कोटा से ताल्लुक रखती हैं।

Related posts

बढ़ते अपराध (rising crime) पर शेखावत ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर कसा तंज, कहा प्रदेश की शासन व्यवस्था (state administration) को लकवा मार गया

admin

भगवा ध्वज (saffron flag) फाड़ने वाले विधायक (Legislator) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज

admin

राजस्थान की कला, शिल्प, संस्कृति (Art, craft, culture of Rajasthan) पर आधारित डाक विभाग के आवरण जारी, राज्यपाल (Governor) मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण (special postal covers)

admin