दिल्लीरोजगार

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में होगी 1.30 लाख कांस्टेबल भर्ती..अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण के साथ आयु में भी छूट

 केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती काी अधिसूचना जारी की है। सीआरपीएफ की तरफ से कुल मिलाकर 1,29,929 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें से 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 4667 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस नौकरी के लिए आधिकारिक  वेबसाइट crpf.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन पात्रता और चयन प्रक्रिया

सीआरपीएफ में कांस्टेबल की सरकारी नौकरी के लिए 18 से 23 साल के अभ्यार्थी आवदेन कर सकते हैं।लेकिन, अग्निवीरों के लिए इसमें छूट दी गई है। एससी और एसटी कैटेगरी के युवाओं को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।  ओबीसी (OBC) कैटेगरी के युवाओं के लिए ये छूट 3 साल की है।

आयुसीमा में अग्निवीरों को 5वर्ष की छूट
सीआरपीएफ की भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18-23 वर्ष है, अधिसूचना के अनुसार पूर्व-अग्निवीर के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।  जबकि, बाद के बैच के पूर्व-अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छूट दी जाएगी।  इसमें कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से भी छूट दी जाएगी।

 

Related posts

राजस्थानः सीएचओ भर्ती में 767 पद और बढ़ाए अब 5261 पदों पर होगी भर्ती

Clearnews

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप्प होने से भारत में भी कई एयरपोर्ट व्यवस्था ठप्प

Clearnews

नये भारत की बुलंद तस्वीर..पीएम मोदी आज कर रहे हैं नये आरआरटीस गलियारे का उद्घाटन, दौड़ेगी ‘नमो भारत’ ट्रेन

Clearnews