दिल्लीरोजगार

आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए निकली भर्ती

जो युवा देश की सीमा की सुरक्षा के लिए कार्य करना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर अवसर है इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में शामिल होने का। आईटीबीपी ने सब इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए नई भर्ती निकाली है। आईटीबीपी की ओर से इस नौकरी का आधिकारिक नोटिफिकेशन उसकी आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई 2024 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वहीं फॉर्म जमा करने और एप्लिकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2024 निर्धारित है।

आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर की यह नौकरी हिन्दी ट्रांसलेटर यानी हिंदी अनुवादक के लिए है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास हिन्दी और इंग्लिश विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डिग्री लेवल पर हिन्दी और इंग्लिश विषय की पढ़ाई की हो। अभ्यर्थी अन्य विवरण अधिसूचना (Notifcation) में पढ़ सकते हैं।

पद का नाम पदों की संख्या महिलाओं के पद नोटिफिकेशन
सब इंस्पेक्टर (एसआई) हिन्दी ट्रांसलेटर 17 03 ITBP SI Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

शारीरिक योग्यता
आईटीबीपी की इस भर्ती में महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। इसमें हाईट और चेस्ट शामिल है।
पुरुषों के लिए लंबाई- 170 सेमी
महिला- 157 सेमी
चेस्ट- पुरुषों के लिए 80-85 सेमी
दौड़- पुरुषों को 1.6 केमी दौड़ 7.30 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिलाओं को 800 मीटर दौड़ 4.45 मिनट में लगानी होगी।
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
आयु सीमा- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान किया गया है।
आवेदन शुल्क – सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य वर्ग बिना किसी शुल्क के इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
सैलरी- लेवल 6 पे मेट्रिक्स 35,400-1,12,400/- मंथली सैलरी के साथ अन्य भत्ते
चयन प्रक्रिया- पीईटी (PET), पीएसटी (PST), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन
लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा दो भागों में होगी। जिसमें 100-100 अंकों का ओएमआर बेस्ड एग्जाम लिया जाएगा। इसमें हिन्दी, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, ट्रांसलेशन आदि अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। आईटीबीपी की इस भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना से चेक कर सकते हैं या आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related posts

दिल्ली के बच्चों को दो दिन की छुट्टी ! प्रदूषण की मार से सभी प्राइमरी स्कूल बंद

Clearnews

‘धीरज साहू किस गांधी के एटीएम थे…’ 300 करोड़ मिलने के बाद कांग्रेस पर अमित मालवीय का हमला

Clearnews

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’, पीएम मोदी बोले, बताते हुए भावुक हो रहा हूँ

Clearnews