आपदादिल्ली

एक के बाद एक भूकंप के तीन तेज झटकों से दहला अफगानिस्तान ,14 लोगों की गयी जान

अफगानिस्तान में शनिवार को आये एक के बाद एक तीन भूकंप के तेज झटकों ने तबाही मच दी। इसमें कम से कम 14 लोगों की जान चली गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है और लोगों को मलबे में निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
6.2 तीव्रता का था भूकंप
पहला भूकंप दोपहर 12:11 बजे आया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी। इसके कुछ ही मिनट बाद 12:19 पर 5.6 तीव्रता वाले भूकंप से फिर धरती दहली। और फिर दोपहर 12:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र पश्चिमी अफगानिस्तान के एक प्रमुख शहरी केंद्र हेरात शहर (Center Herat City) से 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में बताया गया है।
बढ़ सकती है भूकंप से हुई मौतों की संख्या
अफगान अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे लोग मलबे में फंस गए। उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा बढ़ने कि आशंका भी जताई जा रही है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता जनान सैक ने बताया कि आज आए भूकंप में हेरात के “जिंदा जान” जिले के तीन गांवों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। फराह और बदगीस प्रांतों में कुछ घर भी आंशिक रूप से बर्बाद हो गए हैं।
बता दें कि न्यूज एजेंसियों के अनुसार एक चश्मदीद के मुताबिक, पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में शनिवार को कई झटकों के साथ एक मजबूत भूकंप की सूचना मिली थी। डब्ल्यूएचओ और काबुल में ईरान दूतावास जैसे कुछ संगठनों ने भूकंप के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की और घोषणा की कि वे पीड़ितों की मदद के लिए सहयोग करेंगे।

Related posts

पाकिस्तान में भारत की पहली महिला प्रभारी बनीं गीतिका श्रीवास्तव

Clearnews

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, गन्ने की कीमत में बढ़ोतरी का एलान

Clearnews

3 दिसंबर की मतगणना के बाद आ जायेगा इन पांचो राज्यों की किस्मत का फैसला, यहाँ जानें इन चुनावों से सम्बंधित सारी ख़ास बातें

Clearnews