खेलजयपुर

इंग्लैंड v/s वेस्ट इंडीज टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला 2020

जयपुर। कोरोना संक्रमण के समय में क्रिकेट प्रेमिओं के लिए सौगात ले के आई अच्छी खबर ने सभी को उत्साहित कर दिया है और इस साल क्रिकेट को जैसे एक नया जीवन मिल गया, व दूसरे खेलों को शुरू करने का एक रास्ता खुल गया। हालांकि दर्शकों को ग्राउंड पर आने की अनुमति नहीं दी गयी है लेकिन क्रिकेट को एक नई ऊर्जा जरूर मिली है।


इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच तीन टेस्टों की क्रिकेट श्रृंखला की शुरुआत प्रथम टेस्ट से 8 जुलाई 2020 को सॉउथम्पटन, इंग्लैंड में हुई। इस रोचक मुकाबला के विजेता वेस्ट इंडीज रही। व्यक्तिगत कारण से न खेल पाने का मलाल इंग्लैंड कप्तान जो रुट को जरूर रहा होगा।


वेस्ट इंडीज टीम ने अपने सम्पूर्ण क्रिकेट से सबका मन मोह लिया, खास कर के कप्तान जैसन होल्डर जिन्होंने सात विकेट चटकाए। दूसरी पारी में जे ब्लैकवुड के शानदार 95 रन और रोस्टोन चेस के महत्वपूर्ण 37 रन वेस्ट इंडीज को जीत दिलाने में अहम् भूमिका अदा की। वेस्ट इंडीज के शान्नोन गेब्रियल को उनकी भेहतरीन गेंदबाजी के लिया मैन ऑफ दी मैच चुना गया ।


हालांकि बेन स्टोक्स ने अकस्मात मिली इंग्लैंड की कप्तानी को सही साबित करने की भरपूर कोशिश की और दमदार प्रदर्शन भी किया , उन्होंने 43 और 46 रन अच्छी पारी खेली साथ में दोनों पारी मिला कर 6 विकेट भी लिए। लेकिन इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाडियों का पूर्ण सहयोग न
मिल पाना आखिरकार हार का कारण बना।

अब सभी को ये उम्मीद है की अगला टेस्ट मैच जो की मैंचेस्टर के ओल्ड ट्राफ्फोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर 16 जुलाई 2020 से शुरू हुआ है उसका मुकाबला बेहद कांटे का होगा , इंग्लैंड को अपनी धरती पर खोयी प्रतिष्ठा फिर हासिल करनी होगी तथा वेस्ट इंडीज इस मैच पर जीत प्राप्त के टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने की कोशिश करेगी।

Related posts

राजस्थान सरकार उठाएगी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च – गहलोत

admin

1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के विजय दिवस (India’s victory day) को सालभर अभियान (year-long campaign) की तरह चलायेगी कांग्रेस (Congress)

admin

बजरी के अवैध खनन (Illegal Mining) व परिवहन (Transportation)पर सरकार सख्त, जयपुर, सवाई माधोपुर में अवैध बजरी परिवहन के 29 वाहन जब्त (Seize) : अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS ) माइंस

admin