जयपुर

हर बूथ पर सेनेटाइजेशन के लिए होगा एक कार्मिक

मतदान से 2 दिन पूर्व सभी मतदान केंद्र होंगे सेनेटाइज

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के लिए 29 अक्टूबर एवं ग्रेटर के लिए 1 नम्वबर को मतदान होना है। मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निगम की और से प्रत्येक मतदान केन्द्र एवं सहायक मतदान केन्द्र पर एक-एक कर्मचारी की नियुक्तिकी जाएगी ताकि बिना मास्क आने वाले मतदाताओं को मास्क दिया जा सके और हाथ सैनेटाईज कराए जा सकें।

नगर निगम के सभासद भवन में आयोजित बैठक में आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव और हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने यह निर्देश जारी किए। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिये मतदान केन्द्रों को मतदान से 2 दिवस पूर्व सैनेटाईज कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

साफ-सफाई का रखना होगा विशेष ध्यान

सभी जोन उपायुक्तों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान दिवस से पूर्व, मतदान दिवस को एवं मतदान के पश्चात् केन्द्र के आस-पास की सुचारू सफाई होनी चाहिए। मतदान केन्द्र के आस-पास सभी लाईटें एवं ड्रैनेज सिस्टम को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं ।

सोशल डिस्टेसिंग के लिए 3 लाईन बनाई जाएगी

मतदान के दौरान मतदाता सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह पालन करे इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1-1 मीटर की दूरी पर 3 कतारें बनाई जाएगी। इन तीनों कतारों पर 1-1 गज की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना से बचाव संदेश देने वाला फलैक्स प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, लाईट एवं इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था, रैम्प निर्माण आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए ।

Related posts

7वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवसः विशेष अवसर पर हाथकरघा वस्त्रों (handloom clothes) की भव्य सेल, 25 प्रतिशत की मिलेगी विशेष छूट (special discount)

admin

खान एवं भूविज्ञान विभाग व जीएसआई परस्पर सहयोग व समन्वय से देंगे खनिज एक्सप्लोरेशन कार्य को गति, परस्पर अनुभवों को करेंगे साझा

Clearnews

माइनर मिनरल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को मिलेगा राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार

admin