जयपुर

पूर्व विधायक मेवाराम जैन की वीडियो पर छिड़ा सियासी संग्राम, अब कांग्रेस ने किया पलटवार

पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कथित वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका असली चरित्र सामने आ गया।
बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने और सामने हैं। पूर्व विधायक मेवा राम जैन के कथित रुप से कई अश्लील वीडियो सामने आए हैं। उसके बाद उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने मेवाराम को शनिवार (6 जनवरी) देर रात पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। बीजेपी इस निलंबन पर सवाल उठा रही है। बीजेपी का कहना है कि ‘पुराना मामला था, लेकिन मेवाराम उस समय विधायक थे और उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया।’
बीजेपी ने दावा किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद पूर्व विधायक मेवा राम जैन पर कार्रवाई हुई है। बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने सवाल पूछा कि ‘वह (बीजेपी) अपने नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे? जिन पर कई मामले दर्ज हैं।’ इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इस मुद्दे को बीजेपी भुनाने के लिए पूरे जोर-शोर से उठा रही है।
दिल्ली तक पहुंचा मामला
राजस्थान में मेवाराम के बहाने बीजेपी कांग्रेस के पुराने चर्चित नेताओं के मामलों को सामने ला रही है। राजस्थान में इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं के चर्चित मामले सामने आए हैं। इस मामले के बाद कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर पिछले चार दिनों से लगातार मेवाराम जैन ट्रेंड में है। बाड़मेर और जैसलमेर के नेताओं में इन वीडियोज को लेकर हलचल है। इसको लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा है।
विवादों के बावजूद मिला टिकट
सूत्रों का कहना है कि मेवाराम जैन का मामला राजस्थान में कई महीनों से चल रहा है। मगर, उन्हें टिकट दिया गया और अब चुनाव में हार के बाद दबाव बढ़ने लगा है। मेवाराम का मामला दिल्ली में आलाकमान तक पहुंच गया है। इसलिए दबाव में आने के बाद शनिवार (6 जनवरी) को देर रात कांग्रेस पार्टी ने उसे निलंबित कर दिया है।
बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग
राजस्थान बीजेपी में प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि मेवाराम जैन का मामला तीन साल पुराना है। सरकार कांग्रेस की थी इसलिए उसे दबाया जा रहा था। राजस्थान में अब बीजेपी की सरकार आते ही मेवाराम पर मामला दर्ज किया गया है और जल्द कार्रवाई भी होगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस का असली चरित्र यही है।’
पता चलते ही हुई कार्रवाई – कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि मेवाराम का मामला जैसे ही पार्टी को पता चला, तो उन पर तुरंत कार्रवाई हुई है। बीजेपी अपने उन नेताओं पर कार्रवाई कब करेगी जिन पर मामला दर्ज है। बीजेपी अपने नेताओं पर ध्यान नहीं देती है।

Related posts

दिल्ली में प्रधानमंत्री और कांग्रेसी सांसदों की आंखों में आंसू, जयपुर में भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के बीच हुई धक्का-मुक्की, बिना चर्चा 783.6 करोड़ का बजट पारित

admin

शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान की बड़ी छलांग की तैयारी..!

Clearnews

रोडवेज की 18 मार्गों पर नई सेवाएं 10 अगस्त से

admin