आगरासामाजिक

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, मुख्यमंत्री योगी बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रमों में रहेंगे मौजूद, करेंगे 105 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

आज सोमवार, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गी. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस मौके पर उनके जन्मस्थल पर बटेश्वर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। वे यहां पर पूर्व पीएम स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा वे बटेश्वर से आगरा होते हुए गोवर्धन तक हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन भी करेंगे। कुल मिलाकर वे बटेश्व र में 105 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर में दो घंटे तक रहने वाले हैं। वे 25 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर राजकीय वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से बटेश्वर पहुंचेगे। वे वहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर बटेश्वर से आगरा आएंगे और दोपहर 1ः 35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से ही रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वाजपेयी की जन्मस्थली है। यह स्थान 101 प्राचीन शिव मंदिरों की शृंखला के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर यमुना नदी के तट पर बाबा बटेश्वर नाथ का सुप्रसिद्ध मंदिर है। इसके अलावा यह स्थान शौरीपुर जैन मंदिर के लिए पहचाना जाता रहा है।

Related posts

‘नहीं जाना सिंध-पंजाब, कारगिल का रास्ता खोलो, हम जाएंगे वहां…’ गिलगित-बाल्टिस्तान में भारत आने को सड़कों पर उमड़े पाक नागरिक

Clearnews

आदि महोत्सव-2024 के अन्तर्गत नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा आरआरआर सेन्टर बना मुख्य आकर्षण का केन्द्र, जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में लग रहे सेन्टर में आमजन जमा करा सकते है अनुपयोगी सामान

Clearnews

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा-2025 में बांग्लादेश के हिंदू समाज के साथ एकजुटता से खड़े रहने का आह्वान..!

Clearnews