आगरासामाजिक

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, मुख्यमंत्री योगी बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रमों में रहेंगे मौजूद, करेंगे 105 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

आज सोमवार, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गी. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस मौके पर उनके जन्मस्थल पर बटेश्वर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। वे यहां पर पूर्व पीएम स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा वे बटेश्वर से आगरा होते हुए गोवर्धन तक हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन भी करेंगे। कुल मिलाकर वे बटेश्व र में 105 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर में दो घंटे तक रहने वाले हैं। वे 25 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर राजकीय वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से बटेश्वर पहुंचेगे। वे वहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर बटेश्वर से आगरा आएंगे और दोपहर 1ः 35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से ही रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वाजपेयी की जन्मस्थली है। यह स्थान 101 प्राचीन शिव मंदिरों की शृंखला के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर यमुना नदी के तट पर बाबा बटेश्वर नाथ का सुप्रसिद्ध मंदिर है। इसके अलावा यह स्थान शौरीपुर जैन मंदिर के लिए पहचाना जाता रहा है।

Related posts

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर दिखा गुलाबी नगर में जन आक्रोश

Clearnews

धर्म और श्रेष्ठ कार्यों से भारत की गौरवशाली परम्पराओं को सुरक्षित रखना होगा: पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी

Clearnews

असफल हुए तो क्या..यह यात्रा का अंत नहींः पीएम मोदी

Clearnews