आगरासामाजिक

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, मुख्यमंत्री योगी बटेश्वर में आयोजित कार्यक्रमों में रहेंगे मौजूद, करेंगे 105 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

आज सोमवार, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गी. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस मौके पर उनके जन्मस्थल पर बटेश्वर में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। वे यहां पर पूर्व पीएम स्व. वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा वे बटेश्वर से आगरा होते हुए गोवर्धन तक हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन भी करेंगे। कुल मिलाकर वे बटेश्व र में 105 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर में दो घंटे तक रहने वाले हैं। वे 25 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर राजकीय वायुयान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से बटेश्वर पहुंचेगे। वे वहां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर बटेश्वर से आगरा आएंगे और दोपहर 1ः 35 बजे खेरिया एयरपोर्ट से ही रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.वाजपेयी की जन्मस्थली है। यह स्थान 101 प्राचीन शिव मंदिरों की शृंखला के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर यमुना नदी के तट पर बाबा बटेश्वर नाथ का सुप्रसिद्ध मंदिर है। इसके अलावा यह स्थान शौरीपुर जैन मंदिर के लिए पहचाना जाता रहा है।

Related posts

राजस्थानः अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए नगरीय विकास एव आवासन मंत्री शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल

Clearnews

ईपीएफओ की वेतन और कर्मचारी सीमा में बदलाव पर विचार, सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास

Clearnews

जयपुर के प्रसिद्ध आदर्श नगर दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में बोले सीएम भजनलाल शर्मा कि बुराई, असत्य, अधर्म और अहंकार पर जीत का प्रतीक है दशहरा, अयोध्या का श्रीराम मंदिर सभी के लिए आस्था का केन्द्र

Clearnews