इसरोहैदराबाद

21 मिनट बाद 650 किमी की कक्षा में पहुंचा सैटेलाइट, यह ब्लैक होल्स-न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा

एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट को 1 जनवरी को सुबह 09ः10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया।यह भारत का पहला और 2021 में लॉन्च नासा के इमेजिंग एक्स-रे पोलरिमेट्री एक्सप्लोरर के बाद दुनिया का दूसरा पोलरिमेट्री मिशन भी है।
इस सैटेलाइट में ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए दो पेलोड पोलिक्स और एक्सपेक्ट लगे हैं। 21 मिनट बाद इन्हें पृथ्वी की 650 किमी ऊपर की कक्षा में स्थापित किया गया। इसके अलावा स्पेस टेक स्टार्टअप ध्रुव स्पेस, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस और अन्य के पेलोड भी पीएसएलवी रॉकेट के साथ भेजे गए हैं। कुल 10 पेलोड इस रॉकेट के साथ भेजे गए हैं।
चौथी स्टेज को 350 किमी की कक्षा में लाया गया
सैटेलाइट को 650 किमी की कक्षा में स्थापित करने के बाद पावर जनरेट करने के लिए इसके सोलर पैनल खोले गए। वहीं रॉकेट की चौथी स्टेज को पृथ्वी की 350 किमी की कक्षा में लाया गया।
कचरा न हो इसलिए चौथी स्टेज को नीचे लाए
इसरो चेयरमैन एस. सोमनाथ ने बताया कि रॉकेट की चैथी स्टेज को एक्सपेरिमेंट के लिए 650 किमी ऊपर रखा जा सकता था, लेकिन इससे स्पेस में डेब्री (कचरा) क्रिएट होती। इसी कारण हम चैथी स्टेज को 350 किमी की ऑर्बिट में लेकर आए, ताकि यह एक्सपेरिमेंट के बाद नष्ट हो जाए।
वहीं, उन्होंने इस साल के मिशन्स को लेकर कहा कि 2024 का साल गगनयान का होगा। इस साल गगनयान मिशन की 2 टेस्ट फ्लाइट होगी, जिसके बाद अनमैन्ड मिशन प्लान किया गया है। इसके अलावा कई सारे अन्य मिशन है। इसरो के लिए ये साल काफी हेक्टिक होने वाला है।
पीएम बोले- नए साल की शानदार शुरुआत
हमारे वैज्ञानिकों की बदौलत 2024 की शानदार शुरुआत हुई। यह लॉन्च हमारे स्पेस सेक्टर के लिए जबरदस्त न्यूज है और यह इस क्षेत्र में भारत की क्षमता को बढ़ाएगा। देश को अभूतपूर्व ऊंचाई तक ले जाने के लिए इसरो के हमारे वैज्ञानिकों और संपूर्ण अंतरिक्ष जगत को बहुत शुभकामनाएं।
ब्लैकहोल, न्यूट्रॉन स्टार्स के रेडिएशन की स्टडी
मिषन का लक्ष्य विभिन्न एस्ट्रोनॉमिकल सोर्सेज जैसे ब्लैकहोल, न्यूट्रॉन स्टार्स, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई, पल्सर विंड नेबुला आदि से निकलने वाली रेडिएशन की स्टडी करना है। ये बेहद कॉम्प्लेक्स फिजिकल प्रोसेस से बनते हैं और इनके एमिशन को समझना काफी चुनौतीपूर्ण है।
नासा ने 2021 में लॉन्च किया था एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर
नासा का इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री एक्सप्लोरर कई अलग-अलग प्रकार की खगोलीय वस्तुओं से एक्स-रे के पोलराइजेशन की स्टडी करने वाला नासा का पहला मिशन है। इसे 9 दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और पृथ्वी से 540 किमी ऊपर स्थापित किया गया था।
पोलराइजेशन मेजरमेंट से नासा यह पता लगाना चाहता था कि ब्लैक होल क्यों घूमते हैं, पल्सर एक्स-रे में इतनी चमक कैसे हैं और आकाशगंगाओं के केंद्रों में सुपरमैसिव ब्लैक होल के आसपास के क्षेत्र से निकलने वाले ऊर्जावान कणों के जेट को कहा से शक्ति मिलती है।

Related posts

“अब चंदा मामा के इलाके में हूं…” उतरने से पहले चंद्रयान-3 ने धरतीवासियों को भेजा मैसेज

Clearnews

चंद्रयान-3: लैंडर से बाहर आया रोवर, चांद पर छोड़ेगा भारत की छाप… पहियों में अशोक स्तंभ का प्रिंट

Clearnews

Clearnews