खेलपेरिस

ओलंपिक 2024ः भाला फेंक में नीरज चौपड़ा को मिला रजत पदक, पाकिस्तान के अरशद को स्वर्ण

कुश्ती और हॉकी में स्वर्ण पदक की उम्मीदें बिखरने के बाद भारत को अपने गोल्डन बॉय जेवेलियन थ्रोअर से उम्मीद थी। खेलों में रुचि लेने वाला हर भारतीय नीरज चौपड़ा के इवेंट पर गड़ाए था। टोक्यो ओलंपिक के इस स्वर्ण पदक विजेता ने पेरिस ओलंपिक में अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ दूरी तक तो भाला फेंका लेकिन वे स्वर्ण की बजाय रजत पदक तक ही पहुंचा। नीरज अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर तक भाला फेंकने में कामयाब रहे लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंकक नया ओलंपिक रिकॉर्ड ही नहीं बनाया बल्कि नीरज के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर दी। इससे नीरज को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। पाकिस्तान को स्वर्ण पदक मिला। इसी तरह ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
पाकिस्तान के अरशद ने अपने प्रयास में से दो बार 90 मीटर के आंकड़े को छुआ। इस तरह अरशद पाकिस्तान के लिए ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाला पहला एथलीट बना है। भारत के स्टार भाला फेंक नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। नीरज ने 6 अटेंप्ट में से सिर्फ एक में ही सही थ्रो कर पाए। बाकी के 5 थ्रो उनके फाउल रहे। नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो अपने दूसरे प्रयास में किया था। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सबसे ज्यादा दूर 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चौपड़ा ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता है।

Related posts

‘मैं गलत दौर में खेली…’ अंजू बॉबी जॉर्ज ने की तारीफ तो सामने बैठे मोदी खिलखिला उठे

Clearnews

रिकॉर्ड दो मेडल जीतकर भी मनु को रह गया मलाल..!

Clearnews

लॉक डाउन में भी सुंदर की ट्रेनिंग जारी रही

admin