खेलजयपुर

विश्वजीत बने बिमल गोसाई टॅूर्नामेंट के चैंपियन

विश्वजीत भटटाचार्य

जयपुर। बिमल गोसाई स्मृति शतरंज प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजन किया गया। देशभर से कुल 488 शातिरों ने भाग लिया। यह टॅूर्नामेंट कांसी शतरंज वेबसाइट लीकोस पर आयोजित किया गया। चंडीगढ के विश्वजीत बिमल गोसाई टॅूर्नामेंट के चैंपियन बने। चंडीगढ के ही श्रषिकेश उपविजेता बने। अमृतसर के भावेश महाजन तीसरा, गोवा के आर परब चौथा, चेन्नई के ए एल मुथैया पांचवा, महाराष्ट्र के ए उज्जवल ने छठा, चेन्नई के हर्ष सुरेश को सातंवा, मुबंई के आबिद आठवां, कोलकाता के मयंक चक्रवर्ती का नवां और जयपुर के महेन्द्र लिखियानी का दसंवा स्थान प्राप्त किया ।

राजस्थान और जयपुर के छह छह श्रेष्ट खिलाडियों को भी नकद पुरस्कार दिए गए। राजस्थान में प्रथम स्थान जयपुर के महेन्द्र लिखियानी ने प्राप्त किया जबकि बीकानेर के योगेश स्वामी ने दूसरा, जयपुर के कार्तिक ने चौथा, जयपुर के महेन्द्र सिंह राठौड ने पांचवा, भीलवाडा के सी पी शर्मा ने पांचवा, फुलेरा के अशोक शर्मा ने छठा स्थान हासिल किया।

जयपुर के श्रेष्ट छह खिलाडियों में आयुष ने पहला, यश भरडिया ने दूसरा, तीसरा राधेश्याम पालीवाल, चौथा अनिल भार्गव, पांचवा भगवती शर्मा और जायसवाल ने छठा स्थान प्राप्त किया।

Related posts

21वां अ.भा. ज्योतिष महासम्मेलन सम्पन्न ; ‘ज्योतिष द्वारा जीवन को सही दिशा देना संभव ‘ – सुखबीर सिंह जौनपुरिया

Clearnews

भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव आज, देश भर में हर्षोल्लास का वातावरण

Clearnews

भाजपा विधायकों पर पुलिस का पहरा, पूनिया बोले मुख्यमंत्री की नैतिक हार हो चुकी है

admin