धर्म

Rajasthan: जगह- जगह हो रहे फागोत्सव के आयोजन, डिप्टी सीएम दिया कुमारी के सिविल लाइंस कार्यालय पर “फूलों संग होली” कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। पूरे राजस्थान में इन दिनों हंसी-खुशी का माहौल है। होली का उल्लास छाया है और राजस्थान जगह-जगह पर फागोत्सव के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर गुरूवार को ‘फूलों के संग होली’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया। इस दौरान फाग और होली के गीतों के साथ-साथ राधा—कृष्ण की मनमोहक झांकी और नृत्य का आयोजन किया गया। महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री पर फूल बरसाए तो खुद उपमुख्यमंत्री ने भी सभी पर फूलों की बौछार कर दी। होली पर फूलों की सुगंध से माहौल खुशनुमा नजर आया।
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आई सैकड़ो महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ढेरों बधाइयाँ दीं। इस दौरान रंग-बिरंगे परिधानों से सजी हुई महिलाएं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ होली खेलते हुए हर दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने को लालायित नजर आई।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 16 मार्च को आईफा पूरे विश्व में टेलीकास्ट होने जा रहा है, जिससे राजस्थान को बड़े स्तर पर ब्रांडिंग मिलेगी। पूरी दुनिया में राजस्थान के पर्यटन पर चर्चा होगी।

Related posts

मंत्र जाप से बनाये जीवन सुखमय

admin

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

Clearnews

Vishwakarma Puja 2023: कारोबार में लाभ/सफलता के लिए भगवान विश्वकर्मा जयंती के बारे मे जानें सम्पूर्ण जानकारी

Clearnews