दिल्लीराजनीति

किसान आंदोलन 2.O: किसानों ने पटरियों पर बैठकर पंजाब में ट्रेनों को रोका, आज भारत बंद (ग्रामीण) का ऐलान

न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग सहित करीब एक दर्जन मांगों को किसानों का आंदोलन जारी है। आज इस आंदोलन का चौथा दिन है और किसान ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर अड़े हुए। जगह-जगह किसानों को रोकने के इंतजाम किये गये हैं। दिल्ली की हरियाणा और पंजाब सीमा पर पुलिस बल तैनात हैं। संघर्ष की स्थितियों को देखते हुए किसान संगठनों ने मजदूर यूनियनों के साथ मिलकर आज भारत बंद (ग्रामीण) का ऐलान किया है। यह बंद सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलने वाला है।
इससे पहले पंजाब में कई जगहों पर किसान गुरुवार को पटरियों पर बैठ गये और रेलगाड़ियों की आवाजाही को रोकने का प्रयास किया। दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। छह रेलगाड़ियों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ रूट से चलाने के लिए डायवर्ट किया गया है। दो को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। दिल्ली-अमृतसर रूट पर कुछ ट्रेनों को दूसरे रास्तों से भेजा गया। किसानों ने कई टोल प्लाजा पर धरना भी दिया और अधिकारियों पर यात्रियों से टोल टैक्स नहीं लेने के लिए दबाव बनाया।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज देशव्यापी हड़ताल बुलाई है जिसे ‘ग्रामीण भारत बंद’ का नाम दिया गया है। सुबह 6:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलने वाले इस बंद के दौरान, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा समर्थित किसान देशभर के प्रमुख स्थानों पर सड़कों को अवरुद्ध कर सकते हैं। पंजाब में कई राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे के लिए बंद रहेंगे।
किसानों का कहना है कि भारत बंद के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट दफ्तर, गांव की दुकानों के साथ ही कृषि गतिविधियां और मनरेगा के तहत काम भी बंद रखा जाएगा। ग्रामीण इलाकों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को भी बंद रखा जाएगा। किसान संगठनों का कहना है कि बंद के दौरान एंबुलेंस, शादी वाले वाहन परीक्षा देने जा रहे छात्रों, मेडिकल दुकानें प्रभावित नहीं होगा।
बैंक कल खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश मैट्रिक्स में यह भी कहा गया है कि बैंक खुले रहेंगे। किसान देशभर के प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम करना चाहते हैं। भारत बंद के दौरान किसान पंजाब रोडवेज को चार घंटे के लिए बंद करना चाहते हैं।

Related posts

‘क्वीन’ से पंगा..! भारी पड़ रहा है सुप्रिया श्रीनेत को.., उनके भद्दे पोस्ट को लेकर एक्शन की तैयारी

Clearnews

यूपीएससी (सिविल सेवा) का परिणाम घोषित, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव टॉपर, तय किया IIT से IAS तक का सफर

Clearnews

आंजना के करीबी रिश्तेदार बने जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष

admin