जयपुर

राजस्थान में भूमि विकास बैंकों (land development bank) से ऋण (loan) लेने वाले किसानों (farmers) को मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान (subsidy), प्रभावी ब्याज दर रहेगी 5 प्रतिशत

जयपुर। राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए दीर्घ कालीन कृषि ऋण (loan) लेने वाले काश्तकारों (farmers) के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान (subsidy) की योजना लागू की है। अब समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को 5 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण मिल पाएगा। यह योजना 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेगी।

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने गुरुवार को बताया कि यह योजना सहकारी भूमि विकास बैंकों (land development bank) से दीर्घ कालीन अवधि के लिए लेने वाले ऋणों पर लागू होगी। यह ब्याज दर किसी भी वाणिज्यिक बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर से सबसे कम है। किसानों को कृषि कार्यों के लिए ऋण की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, लेकिन ब्याज दर अधिक होने के कारण किसान को ब्याज चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था और कृषि कार्यों में रुकावट भी पैदा होती थी।

आंजना ने बताया कि इसे 1 अप्रेल, 2021 से लागू किया गया है। 1 अप्रेल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक की अवधि में ऋण लेने वाले सभी किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। दीर्घ कालीन कृषि ऋण 10 प्रतिशत की ब्याज दर पर देय होता है तथा समय पर ऋण चुकता करने वाले कृषकों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देकर उन्हें राहत प्रदान की गई है।

इन कार्यों के लिए ऋण लेने पर मिलेगा ब्याज अनुदान

आंजना ने बताया कि किसान लघु सिंचाई के कार्य जैसे नलकूप, कूप गहरा करने, पंपसैट, फव्वारा/ड्रिप सिंचाई, विद्युतीकरण, नाली निर्माण, डिग्गी/हौज निर्माण तथा कृषि यंत्रीकरण के कार्य जैसे ट्रेक्टर, कृषि यंत्रादि, थे्रसर, कम्बाईन हार्वेस्टर आदि को क्रय करने के लिए दीर्घकालीन ऋण ले सकते हैं। डेयरी, भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण, कृषि भूमि क्रय, अनाज/प्याज गोदाम निर्माण, ग्रीन हाउस, कृषि कार्य हेतु सोलर प्लांट, कृषि योग्य भूमि की तारबंदी/बाउंड्रीवाल, पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट, भेड़/बकरी/सुअर/मुर्गी पालन, उद्यानीकरण, ऊंट/बैल गाड़ी क्रय जैसी कृषि संबद्ध गतिविधियों हेतु लिए गए दीर्घ कालीन ऋण भी इस योजना में कवर होंगे।

Related posts

टोंक में 60 गांवों के सकल पंचों का फरमानः शादी में नहीं होगी प्री-वेडिंग शूटिंग और गैलरी फोटो, दूल्हे को रहना होगा क्लीन शेव..!

Clearnews

विनेश फोगाट ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 55 किग्रा में जीता स्वर्ण पदक..पिंकसिटी से की जबर्दस्त वापसी..!

Clearnews

प्रदेश की 30 जिला स्तरीय पेयजल जांच प्रयोगशालाओं (drinking water testing laboratories) को मिला ‘एनएबीएल एक्रीडिशन’

admin