क्राइम न्यूज़खेल

फारुख अब्दुल्ला की 12 करोड़ रुपयों की संपत्ति कुर्क

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में वित्तीय मामलों की अनियमितताओं के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारुख अब्दुल्ला व अन्य की 11.86 करोड़ रुपयों की संपत्ति कुर्क की है। जो संपत्तियां कुर्क की गई हैं उनमें फारुख अब्दुल्ला के गुपकार रोड, कटिपोरा तहसील और तीसरा भटंडी जम्मू स्थित तीन मकान शामिल हैं।  इसके अलावा तीन भूखंडों को भी कुर्क किया गया है। कहा जा रहा है कि यूं तो इन संपत्तियों की कीमत 11.86 करोड़ रुपये किंतु इनका बाजार मूल्य करीब 70 करोड़ रुपये है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि फारुख अब्दुल्ला से वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले मे प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार पूछताछ की है। पिछली बार उनसे श्रीनगर में अक्टूबर 2020 में पूछताछ की गई थी। इसके बाद अ प्रवर्तन निदेशालय ने सीधी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को नेशनल कॉन्फ्रेंस को राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है।

Related posts

धंधे (Profession) में बरकत के झांसे में आकर दूध व्यवसायी (Milk Trader) ने चढ़ा दी राजस्थान राज्य पशु ऊंट (Rajasthan State Animal Camel) की बलि, 4 गिरफ्तार

admin

60 साल से अधिक लोग अब स्टेडियम में वॉक नहीं कर सकेगें

admin

अवैध जल कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही, 5 अक्टूबर से चलेगा अभियान

Clearnews