क्राइम न्यूज़खेल

फारुख अब्दुल्ला की 12 करोड़ रुपयों की संपत्ति कुर्क

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में वित्तीय मामलों की अनियमितताओं के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारुख अब्दुल्ला व अन्य की 11.86 करोड़ रुपयों की संपत्ति कुर्क की है। जो संपत्तियां कुर्क की गई हैं उनमें फारुख अब्दुल्ला के गुपकार रोड, कटिपोरा तहसील और तीसरा भटंडी जम्मू स्थित तीन मकान शामिल हैं।  इसके अलावा तीन भूखंडों को भी कुर्क किया गया है। कहा जा रहा है कि यूं तो इन संपत्तियों की कीमत 11.86 करोड़ रुपये किंतु इनका बाजार मूल्य करीब 70 करोड़ रुपये है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि फारुख अब्दुल्ला से वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले मे प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार पूछताछ की है। पिछली बार उनसे श्रीनगर में अक्टूबर 2020 में पूछताछ की गई थी। इसके बाद अ प्रवर्तन निदेशालय ने सीधी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को नेशनल कॉन्फ्रेंस को राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है।

Related posts

राजस्थान को मिली छह खेलों में राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी, जोधपुर में टेनिस, बाड़मेर में बास्केटबाल, श्रीगंगानगर में होंगे जूडो, बीकानेर में वेट लिफ्टिंग एवं सॉफ्टबॉल, जयपुर में कबड्डी के टूर्नामेंट होंगे

Clearnews

तालिबान की शहबाज को दो टूक: अफगानिस्तान नहीं, पाकिस्तान में हैं टीटीपी आतंकी

Clearnews

पीपीएल-2021 : पंजाब केसरी ने नेशनल मीडिया को 15 और प्रेस क्लब वारियर्स ने लोकमत को 8 विकेट से हराया, आज पिंकसिटी प्रेस रॉयल्स बनाम पिंकसिटी स्टार्स व प्रेस क्लब डिजिटल बनाम फर्स्ट इंडिया रेड के बीच मुकाबले

admin