जयपुरप्रशासन

अंजीर, पपीता एवं अमरूद के एक्सीलेंस सेंटर में 19 पद सृजित

सिरोही के अंजीर उत्कृष्टता केंद्र, दौसा के पपीता उत्कृष्टता केंद्र (एक्सीलेंस सेंटर) तथा सवाई माधोपुर के अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केंद्र के संचालन के लिए 19 पदों का सृजन होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सिरोही के अंजीर उत्कृष्टता केंद्र में उपनिदेशक उद्यान (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 1-1 पद तथा सहायक कृषि अधिकारी के 2 पद स्वीकृत किए गए हैं। दौसा के पपीता उत्कृष्टता केन्द्र में उपनिदेशक उद्यान (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 1-1 पद तथा सहायक कृषि अधिकारी के 2 पद सहित कुल 7 पदों का सृजन किया जाएगा।
सवाई माधोपुर के अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केंद्र में कृषि अनुसंधान अधिकारी कीट, कृषि अनुसंधान अधिकारी पौध व्याधि, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक व कनिष्ठ लेखाकार के 1-1 पद सहित कुल 5 पद सृजित होंगे।
तीनों ही केंद्रों पर अन्य कार्मिक संविदा पर रेक्सको/होमगार्ड से लिया जाना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में उत्कृष्टता प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की घोषणा की थी।

Related posts

राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने की हाईप्रोफाइल श्रीराम कॉलोनी (Shri Ram Colony) में बड़ी कार्रवाई, 40 ट्रक बिल्डिंग मैटेरियल (building materials) जब्त (seized)

admin

अस्थाई बेरोजगारों को सरकार देगी नि:शुल्क राशन

admin

जनसेवक (public servant) का आपके द्वार अभियान के तहत खाचरियावास (Khachariyawas) ने लोगों के बीच पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान

admin