जयपुरशिक्षा

फाइनल ईयर परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिशों के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने आज फाइनल ईयर का परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ये परीक्षाएं 18 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होंगी।

विवि के कार्यवाहक कुलपति जेपी यादव ने नए कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन को कार्यभार सौंपने से पहले टाइम टेबल को मंजूरी दे दी। विवि की परीक्षा प्रतिदिन तीन पारियों में आयोजित होगी। सभी विषयों का पेपर 2 घंटों का होगा। परीक्षा रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक,  दोपहर 12 से 2 तक और शाम को 4 से 6 बजे तकआयोजित होगी।

विवि ने बताया है कि प्रत्येक पेपर में विद्यार्थियों को तीन सवालों का जवाब देना होगा। इस साल सेक्शन वाइज प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य नहीं होगा, यानी विद्यार्थी चाहें तो सभी तीन प्रश्न एक या दो सेक्शन से कर सकते हैं।

Related posts

Rajasthan: पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटरिनरी यूनिट शुरू

Clearnews

बेशर्मी की इन्तेहां! एडमा की नाक के नीचे नगर निगम हैरिटेज खमीरे की जगह फिर पोत गया चूना, राजधानी में उड़ी पुरातत्व कानूनों की धज्जियां, अधिकारी कह रहे हमें पता ही नहीं, दिखवाते हैं

admin

मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर में विद्यार्थियों के साथ देखी चंद्रयान-3 की लैंडिंग, इसरो को दी बधाई..!

Clearnews