जयपुरशिक्षा

फाइनल ईयर परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सिफारिशों के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने आज फाइनल ईयर का परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ये परीक्षाएं 18 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होंगी।

विवि के कार्यवाहक कुलपति जेपी यादव ने नए कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन को कार्यभार सौंपने से पहले टाइम टेबल को मंजूरी दे दी। विवि की परीक्षा प्रतिदिन तीन पारियों में आयोजित होगी। सभी विषयों का पेपर 2 घंटों का होगा। परीक्षा रोजाना सुबह 8 से 10 बजे तक,  दोपहर 12 से 2 तक और शाम को 4 से 6 बजे तकआयोजित होगी।

विवि ने बताया है कि प्रत्येक पेपर में विद्यार्थियों को तीन सवालों का जवाब देना होगा। इस साल सेक्शन वाइज प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य नहीं होगा, यानी विद्यार्थी चाहें तो सभी तीन प्रश्न एक या दो सेक्शन से कर सकते हैं।

Related posts

‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ पारित दिवस : राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) छाया-चित्रों (Photographs) की प्रदर्शनी (Exhibition) का आयोजन

admin

अधिवक्ता की नाबालिग बच्चियों की खोज के लिए हाईकोर्ट के बाहर टेंट लगाकर वकीलों ने किया रास्ता जाम

admin

नागौर: लाईम स्टोन के 14 ब्लॉकों की ई नीलामी प्रक्रिया शुरू, 12 छोटे व दो बड़े ब्लॉकों की होगी नीलामी

Clearnews