कारोबारजोधपुर

जोधपुर की थर्मोकोल फैक्ट्री में आग

जोधपुर। शहर के सालावास रोड स्थित एक थर्मोकोल फैक्ट्री में गुरुवार सुबह आग लग गई। दो दमकलों द्वारा एक घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया सका। फिलहाल किसी व्यक्ति के इस हादसे में झुलसने या घायल होने की खबर नहीं है।

जान का नुकसान नहीं, एक घंटे पर में आग पर काबू

जोधपुर के सालावास रोड स्थित सीटीएस इंडस्ट्रीज में थर्मोकोल व गत्तों से पैकिंग सामग्री बनायी जाती है। गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे फैक्ट्री से धुआं निकले लगा। चूंकि थर्मोकोल अत्यधिक ज्वलनशील होता है इसलिए फैक्ट्री की इमारत को आग की लपटों ने घेर लिया। समय पर जानकारी मिलने से फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक बाहर निकल आए। इस बीच बासनी स्थित फायर ब्रिगेड को समय पर सूचना दे दी गई। कुछ मिनट में ही दो दमकल मौके पर पहुंच गईं।हालांकि तब तक आग काफी फैल चुकी थी किंतु दो दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

Related posts

Kansspelbelastin Voldoen scratchmania vip

admin

नगर निगम निगम जयपुर हैरिटेज में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट गारंटी कार्ड योजना शिविर… 29 जुलाई तक 50,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण पाने का सुनहरा मौका

Clearnews

Evita le offerte “Abbondante affascinante a capitare genuino”

admin