जयपुर

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर कूकस स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में आग, समय रहते किया नियंत्रित

जयपुर। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार 21 अक्टूबर को कूकस स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र की आयशर कंपनी में भीषण आ लग गई। उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा जगत राजेश्वर ने बताया कि आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन की 13 गाड़ियां भेजी गईं जिनकी सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है।

रॉयल एनफील्ड के प्लांट में भी नुकसान

जगत राजेश्वर ने बताया इस औद्योगिक क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड का भी प्लांट है। यहां भी काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उधर रॉयल एनफील्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कंपनी के ट्रांजिट स्टॉकयार्ड फेसिलिटी में आग लग गई थी। कंपनी ने आपातकालीन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया था और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग गोदाम के एक छोटे हिस्से में लगी जिसे फायर ब्रिगेड और पुलिस के सहयोग से समय रहते बुझा दिया गया। बिल्डिंग और इन्वेंट्री का बीमा करवाया हुआ है और इस घटना से कंपनी के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Related posts

राजस्थानः 29.71 लाख किसानों को 19 हजार 740 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित, किसी एक वित्त वर्ष में सर्वाधिक वितरण

Clearnews

जीएसटी लागू करते समय किए वायदे पूरे करे केंद्र

admin

अपराध की आशंका की परिस्थितियों को पहचानें और जोरदार प्रतिकार कैसे करें, इस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 सितंबर को जयपुर के मूक बधिर संस्थान में

Clearnews