जयपुर

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर कूकस स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में आग, समय रहते किया नियंत्रित

जयपुर। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार 21 अक्टूबर को कूकस स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र की आयशर कंपनी में भीषण आ लग गई। उपनिदेशक नागरिक सुरक्षा जगत राजेश्वर ने बताया कि आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन की 13 गाड़ियां भेजी गईं जिनकी सहायता से आग पर काबू पा लिया गया है।

रॉयल एनफील्ड के प्लांट में भी नुकसान

जगत राजेश्वर ने बताया इस औद्योगिक क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड का भी प्लांट है। यहां भी काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उधर रॉयल एनफील्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कंपनी के ट्रांजिट स्टॉकयार्ड फेसिलिटी में आग लग गई थी। कंपनी ने आपातकालीन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया था और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग गोदाम के एक छोटे हिस्से में लगी जिसे फायर ब्रिगेड और पुलिस के सहयोग से समय रहते बुझा दिया गया। बिल्डिंग और इन्वेंट्री का बीमा करवाया हुआ है और इस घटना से कंपनी के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Related posts

जयपुर मैराथन को सीएम ने दिखाई हरी झंडीः 42 किलोमीटर दौड़े देश-विदेश के रनर्स

Clearnews

आगे की रणनीति बनाने में जुटी रही भाजपा

admin

देश भर में मनायी गयी मकर संक्रांति (Makar sankaranti), जयपुर (Jaipur) और अहमदाबाद (Ahemdabad)में जमकर हुई पतंगबाजी (kite flying)

admin