जयपुर

डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़, घायल कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए जयपुर लाया गया

जयपुर। डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें उपचार के लिए जयपुर भिजवाया गया है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक डकैतों की घेराबंदी के लिए डांग क्षेत्र में धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस बल लेकर पहुंचे हैं और सायपुर गांव के पास मुनखुर के जंगल में तलाशी अभियान जारी है।

जयपुर लाए गए कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा

डकैच केशव गुर्जर के साथ आज सुबह हुई मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बेहतर उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अवधेश शर्मा को सही समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए उनकी एंबुलेंस के लिए कानोता से सवाई मानसिंह अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाये जाने के आदेश दिये गए थे।

Related posts

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Rajasthan Pradesh Congress President) डोटासरा (Dotasara) ने फिर बोला केंद्र पर हमला, कहा राजीव गांधी के सपने (Rajiv Gandhi’s dream) का दुरुपयोग (misusing) कर रही है भाजपा (BJP)

admin

जयपुर सहित छह शहरों की प्राधिकरण/न्यासभूमि पर 24 सौ मिलियन टन बेशकीमती खनिज भण्डार

admin

19 नवंबर से आयोजित होगा विश्व सूफी संगीत समारोह ‘जहां-ए-खुसरो’

admin