जयपुर

डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़, घायल कॉन्स्टेबल को उपचार के लिए जयपुर लाया गया

जयपुर। डकैत केशव गुर्जर और पुलिस के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान एक कॉन्स्टेबल को गोली लगी और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें उपचार के लिए जयपुर भिजवाया गया है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक डकैतों की घेराबंदी के लिए डांग क्षेत्र में धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस बल लेकर पहुंचे हैं और सायपुर गांव के पास मुनखुर के जंगल में तलाशी अभियान जारी है।

जयपुर लाए गए कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा

डकैच केशव गुर्जर के साथ आज सुबह हुई मुठभेड़ में कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बेहतर उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अवधेश शर्मा को सही समय पर उपचार मिल सके, इसके लिए उनकी एंबुलेंस के लिए कानोता से सवाई मानसिंह अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाये जाने के आदेश दिये गए थे।

Related posts

सागवाड़ा के मुकेश पंवार ने खोजी देश की 1328 वीं तितली

admin

बढ़ेगा कोरोना का कहर, नहीं होंगी कावड़ यात्राएं

admin

सीमा (Border) के पास पकड़े गए दो संदिग्ध तस्कर (smugglers), बीएसएफ (BSF), पुलिस (police) और गांव के लोगों ने 25 KM के एरिया में चलाया सर्च अभियान (search operation)

admin