जयपुर

नगर निगम ग्रेटर की पहली साधारण सभा कल, कांग्रेस ने तैयार की महापौर को घेरने की तैयारी

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की पहली बैठक कल दोपहर 1 बजे दिनाँक 28 जनवरी लालकोठी स्थित मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता महापौर सौम्या गुर्जर करेंगी। कांग्रेस ने भी गुरुवार को महापौर को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।

परिवहन मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में ग्रेटर के कांग्रेस पार्षदों की प्री बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि जयपुर का विकास करना सरकार की जिम्मेदारी है। हमारा एक ही लक्ष्य है कि ग्रेटर और हैरिटेज निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। जयपुर वल्र्ड लेवल की हैरिटेज सिटी बने। जो वादे हमने निगम चुनाव पूर्व किए थे, वह वादे पूरे किए जाएं। कांग्रेस पार्षद साधारण सभा में स्वस्थ बहस चाहते हैं। साधारण सभा जनहित में जो भी फैसले लेगी, कांग्रेस पार्षद और सरकार उन फैसलों को लागू करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बैठक में महापौर को घेरने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद बजट सत्र में सिर्फ बजट पर ही बहस करेंगे, यदि कोई अन्य मामला लिया जाएगा, तो उसका विरोध किया जाएगा। ग्रेटर की ओर से 500 करोड़ का जो लोन लिया जा रहा है, उस पर घेरने की कोशिश होगी कि क्यों यह लोन लिया जा रहा है, कहां इसको खर्च किया जाएगा। निगम बिना रेवेन्यु बढ़ाए इस लोन को चुकाएगी कैसे। सफाईकर्मियों के चयन, पुराने चल रहे कार्यों के शिलान्यास पट्ट बदलने के मामले पर भी मेयर से सवाल-जवाब किए जाएंगे।

Related posts

संक्रमण काबू में नहीं आया तो राजस्थान सरकार उठाएगी कड़े कदम, चिकित्सा मंत्री ने की आमजन से अपील,’जान है तो जहान है, इस समय खुद को सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में मनाए जा सकें शादी-समारोह और उत्सव’

admin

स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच निगम हेरिटेज ने 30 नए हूपर विभिन्न वार्डों में रवाना किए, सर्वेक्षण में बिगड़ सकती है रेटिंग

admin

मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता, राममंदिर पर कांग्रेस स्टैंड से क्षुब्ध हूं,यह कहते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया त्यागपत्र और ज्वाइन की भाजपा

Clearnews