जयपुरताज़ा समाचार

1.40 लाख रुपये के घूस प्रकरण में बारां जिला के पूर्व कलेक्टर इंद्रसिंह राव गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) ने बारां जिले के पूर्व कलेक्टर इंद्रसिंह राव को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के एडीजी एमएन दिनेश ने बताया कि इंद्रसिंह राव को जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में पूछताथ के लिए बुलाया गया था, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पेट्रोल पम्प के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए मांगी गई थी रिश्वत

बारां जिले के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित एसीबी के मुख्यालय पर लाया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि बारां जिले के पूर्व कलेक्टर के पीए महावीर नागर को एसीबी की कोटा शाखा ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान नागर ने बताया था कि उसने पेट्रोल पम्प के लिए अनुमति पत्र जारी करने की एवज में जिला कलेक्टर इंद्रसिंह राव के लिए 1.40 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। इसके तत्काल बाद राजस्थान सरकार ने राव को पदस्थापन की प्रतीक्षा सूची (एपीओ) में डाल दिया था। एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि इस पूरे मामले में इंद्रसिंह राव की भूमिका को संदेहास्पद माना था और इसी सिलसिले में राव को पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया गया था जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

हैंडीक्राफ्ट आइटम अब राजस्थान सरकार की वेबसाइट और सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

admin

जयपुर (Jaipur) जिला कलेक्टर (District collector) पर एनजीटी आदेशों (NGT Orders) की अवमानना (Contempt) का आया संकट, नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) में उड़ रही आदेशों की धज्जियां

admin

अब सरस दूध मिलेगा 35 रुपये लीटर..! जी बिल्कुल सही पढ़ा है आपने, जानिए इस कम कीमत वाले दूध के बारे में सब कुछ..

Clearnews

Leave a Comment