कोरोनाजयपुर

गफलत में निकाल दिए लॉकडाउन के आदेश

जयपुर। कोरोना काल में प्रशासन की लापरवाही ने सोमवार को राजधानी के मालवीय नगर और बजाज नगर इलाके में हड़कंप मचा दिया। इलाके के इंसीडेंट कमांडर ने बिना जिला कलेक्टर को जानकारी दिए हुए मालवीय नगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए।

आदेश के तहत इस इलाके को 7 सितंबर तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। ऐसे में न तो यहाँ कोई बाहर का व्यक्ति आ सकेगा और न ही कोई इस इलाके से बाहर जा सकेगा। केवल चिकित्सा कर्मी और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी बाहर आ-जा सकेंगे।

इस आदेश के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया। सोश्यल मीडिया पर मालवीय नगर थाना इलाके और बजाज नगर में लॉकडाउन की बता जंगल में आग की तरह फैलने लगी। इस आदेश की जानकारी जब जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के पास पहुंची तो उन्होंने मामले पर नाराजगी जताई और पूरी जानकारी इंसीडेंट कमांडर संजू पारीक से ली।

बातचीत में सामने आया कि अधिकारी नियमों को सही ढंग से समझ नहीं पाए और गफलत में यह आदेश जारी हो गए। जिला कलेक्टर ने इन आदेशों को तुरंत निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद इंसीडेंट कमांडर ने दोबारा आदेश जारी कर पूर्व में दिए गए लॉकडाउन के आदेशों को वापस लिया। इस घटनाक्रम से जिला प्रशासन की भारी किरकिरी हुई।

कहा जा रहा है कि अधिकारी ने बिना फील्ड विजिट किए आदेश जारी कर दिए। मालवीय नगर क्षेत्र में 117 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिसे देखते हुए शायद यह आदेश जारी कर दिए गए। इस विवादित आदेश के वापस लिए जाने की जानकारी मिलने के बाद दोनों इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक किया गया है कि जिस जगह पर ज्यादा केस मिलेंगे, वहीं पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

Related posts

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव : मतगणना (Counting of votes ) शुरू, पहले 446 पंचायत समिति (Panchayat Samiti) सदस्यों और फिर 51 जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी मतगणना

admin

जब-जब राजे (Vasundhara Raje) ने आवाज उठाई, सरकार (government) हरकत में आई

admin

राजस्थान में मानसून फिर एक्टिव, इन जिलों में होगी भारी बारिश!

Clearnews