कोरोनाजयपुर

गफलत में निकाल दिए लॉकडाउन के आदेश

जयपुर। कोरोना काल में प्रशासन की लापरवाही ने सोमवार को राजधानी के मालवीय नगर और बजाज नगर इलाके में हड़कंप मचा दिया। इलाके के इंसीडेंट कमांडर ने बिना जिला कलेक्टर को जानकारी दिए हुए मालवीय नगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए।

आदेश के तहत इस इलाके को 7 सितंबर तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। ऐसे में न तो यहाँ कोई बाहर का व्यक्ति आ सकेगा और न ही कोई इस इलाके से बाहर जा सकेगा। केवल चिकित्सा कर्मी और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी बाहर आ-जा सकेंगे।

इस आदेश के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया। सोश्यल मीडिया पर मालवीय नगर थाना इलाके और बजाज नगर में लॉकडाउन की बता जंगल में आग की तरह फैलने लगी। इस आदेश की जानकारी जब जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के पास पहुंची तो उन्होंने मामले पर नाराजगी जताई और पूरी जानकारी इंसीडेंट कमांडर संजू पारीक से ली।

बातचीत में सामने आया कि अधिकारी नियमों को सही ढंग से समझ नहीं पाए और गफलत में यह आदेश जारी हो गए। जिला कलेक्टर ने इन आदेशों को तुरंत निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद इंसीडेंट कमांडर ने दोबारा आदेश जारी कर पूर्व में दिए गए लॉकडाउन के आदेशों को वापस लिया। इस घटनाक्रम से जिला प्रशासन की भारी किरकिरी हुई।

कहा जा रहा है कि अधिकारी ने बिना फील्ड विजिट किए आदेश जारी कर दिए। मालवीय नगर क्षेत्र में 117 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिसे देखते हुए शायद यह आदेश जारी कर दिए गए। इस विवादित आदेश के वापस लिए जाने की जानकारी मिलने के बाद दोनों इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक किया गया है कि जिस जगह पर ज्यादा केस मिलेंगे, वहीं पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

Related posts

कर्तव्य में लापरवाही पर बीकानेर सीएमएचओ एवं श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ एपीओ

Clearnews

मरीज की मौत पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बवाल, चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दी 2 टूक चेतावनी कि किसी भी मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी नहीं की जाएंगी बर्दाश्त

admin

पीएम मोदी फिर आएंगे ‘राजस्थान’… प्रदेश को देंगे एक बड़ी सौगात !

Clearnews