जयपुरप्रशासन

राजस्थानः कैसे मिल सकेगा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर ! जानिये 24 अप्रेल से होने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में

राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का लाभ प्राप्त करना है तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। राज्य सरकार ने तय किया है कि उज्ज्वला योजना के चयनित बिलो पावरटी लाइन यानी बीपीएल परिवारों को राजस्थान में 500 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलेगा।

राजस्थान में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के तहत बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर का लाभ 1 अप्रैल से देय होगा। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैम्पों में किया जायेगा।
मंत्री खाचरियावास ने बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में नये नाम जोड़ने के लिए प्राप्त 19 लाख 57 हजार 991 आवेदनों में से स्वीकृत 12 लाख 93 हजार 13 लाभार्थियों को गेहूं वितरण शुरू कर दिया गया है। खाचरियावास गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी पंचायत राज संस्थान में आयोजित जिला रसद अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

खाद्य मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में अधिकतम 4 करोड़ 46 लाख पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत 4 करोड़ 36 लाख 96 हजार 128 पात्र लाभार्थी चयनित हैं।
खाचरियावास ने जिला रसद अधिकारियों से कहा कि राशन डीलरों का बकाया कमीशन 30 अप्रैल तक आवश्यक रूप से किया जाये। खाद्य मंत्री ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की समीक्षा भी की। खाचरियावास द्वारा राज्य में 2 हजार 728 उचित मूल्य की रिक्त दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा का सप्तम सत्र बुधवार से

admin

भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने दी राजस्थान पुलिस को चेतावनी, कहा ‘रोक सको तो रोक लो’

admin

सन्यास ले चुके क्रिकेटर (Retired cricketer) युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गिरफ्तार (arrested) और जमानत पर रिहा

admin