कृषि

जयपुर डिस्कॉम का किसानों को तोहफा, विद्युत भार वृद्धि के लिए 21 अक्टूबर को लगेंगे शिविर

जयपुर। आगामी रबी सीजन के मद्देनजर जयपुर डिस्कॉम ने किसानों को विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का तोहफा दिया है।  इसके लिए 21 अक्टूबर को जयपुर डिस्कॉम के सभी उपखण्डों पर सुबह 10 बजे से शाम पाँच बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

पूर्व में अनधिकृत भार वृद्धि के लिए पेनल्टी नहीं

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए के गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान “स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना“ के तहत भार वृद्धि के लिए कृषि विद्युत उपभोक्ताओं से कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी। केवल आवेदित बढ़े हुए भार को धरोहर राशि 30 रुपए प्रति एच.पी. प्रति माह की दर से 2 माह के लिए उपभोक्ताओं के बिलों में जोड़कर भार वृद्धि का नियमितिकरण किया जाएगा। योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि व नई 11 के.वी. लाइन डालने एवं सब-स्टेशन का खर्च निगम द्वारा वहन किया जायेगा।

दो वर्ष से कटे कनेक्शनों के लिए भी मिलेगा लाभ

गुप्ता ने बताया कि यह योजना 31 अगस्त, 2020 तक जारी कृषि कनेक्शनों पर लागू होगी और इस योजना के तहत दो वर्ष तक कटे हुए कृषि कनेक्शनों को भार वृद्धि के साथ पुनः जुड़वाया भी जा सकता है। 21 अक्टूबर को आयोजित शिविरों में कृषि कनेक्शन के अनधिकृत बढ़े हुए भार को बिना पेनल्टी के नियमित कराने की इस योजना का लाभ मिलेगा तथा कृषि उपभोक्ता सतर्कता जांच की असुविधा से भी बच सकते है।

Related posts

29 दिसम्बर को नहीं हुई सरकार और किसानों के बीच वार्ता, 30 दिसम्बर को होगी सातवें दौर की बातचीत

admin

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2 लाख 92 हजार 925 मैट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद, 27 हजार 779 किसानों को किया लाभान्वित

admin

भारत सरकार और किसानों के बीच 7 वें दौर की वार्ता के बाद गतिरोध खत्म होने की उम्मीद जगी, अगले दौर की वार्ता 4 जनवरी 2021 को होगी

admin