एलिवेटेड रोड पर हुई दुर्घटना, तीस फीट नीचे मकान पर गिरा, मौके पर मौत
जयपुर। अजमेर एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार में लग्जरी कार चला रही युवतियों ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की टांग कट गई और वह उछलकर तीस फीट नीचे एक दुकान की की छत पर जा गिरा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठी दो युवतियों को हिरासत में ले लिया, लेकिन इनमें से एक को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त पाली निवासी मादाराम के रूप में हुई है। मादाराम सुबह परीक्षा देने के लिए एलिवेटेड रोड से श्याम नगर की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। मादाराम को चपेट में लेने के बाद ऑडी कार रोड की दीवार से घिसटती हुई एक पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार की टक्कर से पोल भी टूट कर नीचे अजमेर रोड पर गिर गया। गनीमत यह रही की उस दौरान नीचे रोड़ पर कोई नहीं था, नहीं तो वहां भी हादसा हो जाता।
पुलिस के अनुसार हादसे में मादाराम का एक पैर कट कर एलिवेटेड रोड पर ही गिर गया और वह कार की टक्कर से उछलकर नीचे एक दुकान की छत पर जा गिरा। छत पर गिरने से पहले मादाराम के एक टीनशेड पर गिरने की भी बात सामने आ रही है। टीनशेड पर गिरने से उसका एक हाथ भी कट गया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बाद में पुलिस ने उसके शव व कटे हुए अंगों को मुर्दाघर पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना भिजवा दी है और उसके परिवारजन जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।
हादसे के वक्त दो युवतियां कार में सवार थी। नेहा सोनी ऑडी कार चला रही थी और उसकी दोस्त प्रज्ञा अग्रवाल साथ बैठी थी। नेहा जेएलएन मार्ग स्थित एक नामी निजी अस्पताल के संचालक के परिवार से बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चला रही युवती का लाइसेंस जब्त कर लिया और कार को सीज कर दिया गया। दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रज्ञा की तबीतय खराब हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।