जयपुर

जयपुर (Jaipur) में नहीं रुक रही सोने (Gold) की तस्करी(Smuggling), एयरपोर्ट (airport) पर 200 ग्राम के सोने के दो बिस्किट (Gold Biscuits)पकड़े

काली मिर्च के पैकेट में सोना छिपाकर लाया था आरोपी

जयपुर। अरब देशों से जयपुर (Jaipur) में हो रही सोने (Gold) की तस्करी (smuggling) रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ वर्षों में जयुपर में सोना तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। तस्करी कर सोना जयपुर लाने के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (airport) पर सोमवार को कस्टम डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए एक युवक से 200 ग्राम सोने के दो बिस्किट (gold biscuits) पकड़े। जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।


उसने ये बिस्किट काली मिर्च के पैकेट में छिपाकर रखे थे। बैग की एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान ये पकड़ में आए। सोने की मार्केट वैल्यू 20 लाख रुपए से कम होने के कारण युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि विभाग ने सोना जब्त कर लिया। सोेने को कई कार्बन पेपर की कई परतों से कवर करके कालीमिर्च के पैकेट में रखा गया था।

कस्टम के अधिकारियों के अनुसार स्पाइस जेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट में आए यात्री के बैग की एक्सरे स्कैनिंग के दौरान सोने के बिस्किट डिटेक्ट हुए। उन्हें काली मिर्च के बीच में छुपा कर रख रखा था, ताकि एक्सरे मशीन में यह डिटेक्ट न हो सके। जब मशीन में बैग को स्कैन किया तो उसमें मैटल होने का शक हुआ।

बैग खुलाया तो उसमें मसालों के पैकेट थे। इन पैकेट के बीच में टेप से लिपटे गोल्ड पैकेट को खोला तो उसमें दो बिस्किट मिले। सोना लेकर आया युवक चूरू जिले का रहने वाला है और वह दुबई में ड्राइवर की नौकरी करता है। पूछताछ में सामने आया कि दो महीने बाद उसकी शादी है और इसी के लिए उसने सोना तस्करी का यह कदम उठाया।

Related posts

3 माह में राजस्थान को अवैध जल कनेक्शनों से मुक्त बनाने का लक्ष्य, चलेगा विशेष अभियान

admin

कांग्रेस में अब एक परिवार से एक ही टिकट, गांधी परिवार इस दायरे से बाहर, 5 साल से ज्यादा पद पर नहीं रहेंगे नेता : अजय माकन

admin

राजस्थान में प्राइवेट बसों (private buses) का चक्कों (wheels)के लगा ब्रेक, बस संचालकों (bus operators) ने परिवहन कार्यालय (transport office) के बाहर दिया धरना

admin