जयपुर

एकमुश्त टैक्स प्रणाली को निरस्त करे भारत सरकारः प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री राजस्थान

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार द्वारा कॉमर्शियल वाहनों पर एकमुश्त टैक्स लगाये जाने वाली प्रस्तावित योजना को निरस्त करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी को पत्र लिखा है।

खाचरियावास ने केन्द्रीय मंत्री को भेजे गये पत्र में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एकमुश्त टैक्स प्रणाली के तहत कॉमर्शियल वाहनों कार टैक्सी, टैम्पो ट्रेवलर्स से अंतरराज्यीय सालाना टैक्स एकमुश्त ले लिया जाएगा। नई टैक्स प्रणाली के अनुरूप यदि वाहन अंतरराज्यीय सीमा के बाहर जाए या अंतरराज्यीय सीमा के बाहर नहीं भी जाये, दोनों ही स्थितियों में वाहन स्वामी को टैक्स देना होगा।

खाचरियावास ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए योजना को अतार्किक बताते हुए कहा है कि यदि प्रस्तावित योजना लागू की जाती है तो वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त हो सकता है। इसलिये जनहित में, प्रस्तावित योजना पर पुनर्विचार कर निरस्त किया जाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रस्तावित योजना के विरोध में जयपुर कॉमर्शियल वाहन महासंघ द्वारा परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था।

Related posts

रीट परीक्षा (REET Exam) में गड़बड़ी, भाजपा (BJP) ने की डोटासरा (Dotasara) के इस्तीफे की मांग

admin

सभी आयुवर्ग (all age groups) के कई बीमारियों से ग्रसित लोगों (co morbid) को भी लगे प्रिकॉशन डोज (precaution dose) : गहलोत

admin

जयपुर में बनेंगे नए वेयरहाउस

admin