जयपुर

एकमुश्त टैक्स प्रणाली को निरस्त करे भारत सरकारः प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन मंत्री राजस्थान

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार द्वारा कॉमर्शियल वाहनों पर एकमुश्त टैक्स लगाये जाने वाली प्रस्तावित योजना को निरस्त करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी को पत्र लिखा है।

खाचरियावास ने केन्द्रीय मंत्री को भेजे गये पत्र में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एकमुश्त टैक्स प्रणाली के तहत कॉमर्शियल वाहनों कार टैक्सी, टैम्पो ट्रेवलर्स से अंतरराज्यीय सालाना टैक्स एकमुश्त ले लिया जाएगा। नई टैक्स प्रणाली के अनुरूप यदि वाहन अंतरराज्यीय सीमा के बाहर जाए या अंतरराज्यीय सीमा के बाहर नहीं भी जाये, दोनों ही स्थितियों में वाहन स्वामी को टैक्स देना होगा।

खाचरियावास ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए योजना को अतार्किक बताते हुए कहा है कि यदि प्रस्तावित योजना लागू की जाती है तो वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त हो सकता है। इसलिये जनहित में, प्रस्तावित योजना पर पुनर्विचार कर निरस्त किया जाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रस्तावित योजना के विरोध में जयपुर कॉमर्शियल वाहन महासंघ द्वारा परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था।

Related posts

दीपावली (Diwali) आते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) की कुंभकर्णी नींद (deep sleep) खुली, शुरू किया शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (war like campaign)

admin

India Vs West Indies 1st Test: डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर यशस्वी ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, टीम इंडिया ने टेस्ट मैच पर कसा शिकंजा

Clearnews

पुरातत्व विभाग में पोपाबाई का राज : दो साल में अधिकारियों के 50 से अधिक दौरे, फिर भी बदल गया अतिप्राचीन मंदिरों का मूल स्वरूप, निदेशक की भूमिका संदिग्ध

admin