जयपुरराजनीति

अखबार बेचने का काम भी कर चुके हैं.. राजस्थान के नये राज्यपाल हरिभाऊ किसानराव बागड़े

जब से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 6 राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति और तीन राज्यों के राज्यपालों को बदलने की अनुमति दी है, तभी से यह चर्चा चल रही है कि आखिर राजस्थान के नये राज्यपाल हरिभाई किसानराव बागड़े कौन हैं जो कलराज मिश्र का स्थान लेने वाले हैं। बागड़े बुधवार, 3ौ जुलाई 2024 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ लेगे। राजभवन में शाम 4 बजे उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। तो बता देते हैं कि हरिभाई किसाननराव बागड़े महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में 17 अगस्त 1945 को जन्मे। उनका जीवन अत्यधिक गरीबी में व्यतीत हुआ था। अपनी आजीविका चलाने के लिए कई साल तक औरंगाबाद के फुलंब्री में उन्होंने अखबार बेचने का काम भी किया। बागड़े को कृषि से उन्हें बहुत प्यार है और इसीलिए उन्होंने औरंगाबाद स्थित अपने घर का नाम कृषि योग रखा हुआ है।
हरिभाऊ किसानराव बागड़े को भारतीय जनता पार्टी के लिए महाराष्ट्र में जमीनी स्तर का कार्य करने वाला कार्यकर्ता माना जाता है। वे 13 वर्ष की आयु में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बन गये थे। वे आपने काम करने के विशिष्ट तौर-तरीकों के कारण बहुत ही लोकप्रिय रहे। उनकी लोकप्रियता को देखकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 1985 में पहली बार विधानसभा का टिकट दिया। हरिभाऊ औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं। हरिभाऊ को जनता और उनके साथ नाना नाम से भी पहचाना जाता है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कलराज मिश्र का स्थान ले रहे हैं। कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो गया था। कलराज मिश्र ने 9 सितम्बर 2019 को राजस्थान में राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

Related posts

संसद के सेंट्रल हॉल को संबोधित करेंगे मनमोहन सिंह जैसे बुजुर्ग सांसद

Clearnews

जरूरी सूचनाः जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में 17 मई की शाम व 18 मई की सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

admin

जयपुर में सिल्वन जैव विविधता परियोजनाके तृतीय चरण का आगरा रोड पर शिलान्यास

admin