जयपुरधर्म

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

जयपुर के आराध्य Govind Devji Mandir में झांकियों के समय में परिवर्तन हो गया है। यह परिवर्तन कार्तिक मास की पूर्णिमा यानी मंगलवार, 28 नवंबर 2023 से लागू हो चुका है। वर्तमान जानकारी के अनुसार परिवर्तित समय 29 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा। इसके बाद यदि परिवर्तन किया जाएगा तो ठिकाना गोविंद देव जी की ओर से सूचना दी जाएगी।

मंदिर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 28 नवंबर 2023 से Govind Devji Mandir में मंगला की आरती की शुरुआत सुबह पांच बजे से होगी जो 15 मिनट की अवधि के लिए रहेगी। इसके बाद धूप आरती सुबह 07 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 09 बजे तक रहेगी। ध्यान दिला दें कि श्रद्धालु गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन के बाद निकट ही गोपीनाथ जी के मंदिर और फिर राधा दामोदर के मंदिरों में भी जाते हैं। इन मंदिरों में भी गोविंद देव के मंदिर के अनुसार झांकियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

Related posts

राजस्थानः रति सक्सेना मीरा पुरस्कार और भरत चंद्र शर्मा रांगेय राघव पुरस्कार से सम्मानित

Clearnews

नये साल (new year) में यह करें नया काम (new work), होगी सभी इच्छाएं (wishes) पूरी (fulfilled)

admin

Rajasthan: संचालक द्वारा शर्तों की पालना नहीं करने के कारण सामोद वीर हनुमान मंदिर में रोप-वे संचालन पर लगी रोक

Clearnews