जयपुरसामाजिक

जयपुर के कलानेरी में होने वाले प्रशस्ति कार्यक्रम में होंगे वरिष्ठ पत्रकार माणकचंद सम्मानित

ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से कल यानी रविवार 7 अप्रेल को प्रशस्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन सायं 5 बजे होने वाले इस समारोह में पाक्षिक पत्रिका पाथेय कण के प्रबंध संपादक माणकचंद माहेश्वरी को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि माणक चंद पाथेयकण की स्थापना से ही जुडे़ रहे है। पाथेय कण के लाखों पाठकों से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव रहा। उनकी व्यवहार कुशलता से शीघ्र ही राजस्थान के लगभग 20 हजार गांवों तक पहुंचने लगा। एक समय तो पाथेय कण की छपने वाली प्रतियों की संख्या लगभग 2 लाख तक पहुंच गई थी।
माणकचंद की प्राथमिक शिक्षा नागौर जिले में हुई और उच्च शिक्षा महाराजा कॉलेज जयपुर से पूर्ण की। जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अजेय कुमार पारीक, विशिष्ट अतिथि पद्य श्री से सम्मानित मूलचंद लोढ़ा और अध्यक्षता योगी रमणनाथ सांभर करेंगे।
संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रशस्ति कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह शेखावत, महेश शर्मा और धीरेंद्र राहुल का सम्मान किया जा चुका है।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

admin

66वें नेशनल स्कूल गेम्स: वेटलिफ्टिंग में बीकानेर के केशव बिस्सा ने जीता गोल्ड मेडल और सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी का खिताब..प्रदेश को ताइक्वांडो और कुश्ती में रजत, कबड़डी, बैडमिंटन और जूडो की टीमों नेे दिलाए कांस्य पदक

Clearnews

अक्षय तृतीया पर बैंड, बाजा, बारात की नहीं दिखेगी चमक, मुख्यमंत्री गहलोत की अपील का असर, बड़े सावों पर 90 फीसदी शादियाँ टलीं

admin