जयपुरताज़ा समाचार

राज्यपाल कलराज मिश्र की होली एवं धुलण्डी पर शुभकामनाएं, राजभवन में मिठाई वितरित की

होली के पर्व पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने होली एवं धुलण्डी (17-18 मार्च) की हार्दिक शुभकामना देते हुए देश और प्रदेशवासियों से यह पर्व आपसी प्रेम और उमंग के साथ मनाने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार द्वेष भाव और वैमनस्य भुलाकर खुशी, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। राज्यपाल ने बुधवार, 16 मार्च को जयपुर में राजभवन में आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम में मिठाइयां वितरित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली पर्व पर बधाई भी दी।

इस मौके पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

विधान सभा अध्‍यक्ष की होली पर्व पर शुभकामनाएं

राजस्‍थान विधान सभा के अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी ने भी होली के पर्व पर प्रदेश‍वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। डॉ जोशी ने कहा कि होली का त्‍योहार रंगों का त्‍योहार होता है। अलग-अलग रंग एकसाथ मिलकर इस त्‍योहार में रंग भर देते हैं। होली का त्‍योहार प्रेम, सद्भाव और रंगों का त्‍योहार है। डॉ जोशी ने कहा है कि रंगों के इस पर्व पर आपसी सौहार्द्र और भाईचारे को बढाने की प्रेरणा मिलती है।

Related posts

रवनीत सिंह बिट्टू ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, निश्चित है जीतना..!

Clearnews

आचार संहिता से पहले गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी समेत अब 53 जिलों का राजस्थान !

Clearnews

जयपुर शहर भाजपा का प्रदर्शन, हेरिटेज नगर निगम कार्यालय में एंट्री के दौरान झड़प, पुरातत्व विभाग को पड़ गया 1600 पर्यटकों का टोटा

admin