वाराणसीसांस्कृतिक

Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी में ASI सर्वे टीम को मुस्लिम पक्ष का तहखाने की चाबी देने से इनकार, आखिर क्या हो सकती है वजह..

Gyanvapi ASI Survey Live: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वे का आज शनिवार (5 अगस्त) को दूसरा दिन है। एसआई की टीम सर्वे के लिए अंदर दाखिल हो गई है और एसआई की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है।। 41 सदस्यीय टीम ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू कर दिया है।हलाकि तहखाने की चाभी मांगने पर मुस्लिम पक्ष ने चाबी देने से इंकार कर दिया।
टीम एडवांस टेक्निक से एएसआई सर्वे कर रही है। सर्वे में हिंदू पक्ष के पक्षकार और अधिवक्ता भी मौजूद हैं।
शाम पांच बजे तक चलेगा सर्वे
एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शाम पांच बजे तक करेगी। आज शनिवार को सर्वे में परिसर की बाहरी दीवारों मापी जा रही हैं और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एएसआई की टीम रेडिएशन के जरिए सर्वे कर रही है। पूरे सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई जा रही है। आज सर्वे में तहखाने को भी खोला जा सकता है, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने तहखाने की चाभी देने से इनकार कर दिया है। मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद ने आज मस्जिद का ताला खोला है। सर्वे को लेकर ज्ञानवती परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद के तहखाने की चाबी देने से किया इनकार
मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी के तहखाने की चाभी देने से इनकार कर दिया है। हालांकि एएसआई की कहना है कि उन्हे तहखाने की चाभी दी जाए, क्योंकि तहखाने में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य छुपे हुए हैं।
मुस्लिम पक्ष से 9 और हिंदू पक्ष से 7 लोग ज्ञानवापी में मौजूद
एएसआई सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष से 9 लोग और हिंदू पक्ष से 7 लोग ज्ञानवापी में मौजूद हैं। परिसर के अंदर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकील भी मौजूद हैं। एएसआई के द्वारा पूरे परिसर को तीन हिस्सों में बांटा गया है। तीनों हिस्सों का बारीकी के साथ सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के साथ ही परिसर में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवायी जा रही है।
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कल से हुआ शुरू
हिंदू पक्ष अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि कल यानी कि गुरुवार को इमेजिंग, मैपिंग और साफ-सफाई का काम किया गया है। उन्होने कहा कि एएसआई की टीम आधुनिक टेक्निक से सर्वे कर रही है। साथ ही आज से वह भी इस सर्वे में भाग ले रहे हैं।ज्ञानवापी परिसर के अंदर एएसआई की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि कल यानी कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने एएसआई सर्वे की रोक लगने वाली याचिका को खारिज करते हुए सर्वे जारी रखने का आदेश दिया था। वहीं, जिला जज वाराणसी ने एएसआई सर्वे के लिए 4 सप्ताह का समय दिया है। जिसमें इन 4 सप्ताह में सर्वे करने के बाद रिपोर्ट सौंपनी है। कल पहले दिन के एएसआई सर्वे से मुस्लिम पक्ष था बाहर। मुस्लिम पक्ष की तरफ से तर्क दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते सर्वे में शामिलनहीं हुए। एएसआई सर्वे के दूसरे दिन आज मुस्लिम पक्ष भी शामिल हुआ है। मुस्लिम पक्ष के लोग भी एएसआई सर्वे टीम के साथ अंदर दाखिल हुए।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में राज्य के लोक कलाकारों ने समां बांधा

Clearnews

अब जाकर सामने आया ज्ञानवापी का प्रामाणिक नक्शा, कपोल कल्पित या सुनी सुनाई बातों पर बने थे पहले वाले..

Clearnews

प्रख्यात वायलिन वादक मैसूर मंजूनाथ बने संस्कार भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष

Clearnews