प्राकृतिक आपदाश्रीनगर

दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, रिक्टर पैमाने पर 5.8 रही तीव्रता

दिल्ली-और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार रात भूकंप के झटके अनुभव किए गए हैं। शनिवार 5 अगस्त रात करीब नौ बजकर 31 मिनट के आसपास ये झटके अनुभव हुए हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश पंजाब, और जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके अनुभव किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में जमीन के भीतर करीब 181 किलोमीटर नीचे बताया गया है।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है। भारत के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन फिलहाल भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है आज सुबह भी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गये थे।। तब वहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी। सुबह वहां भूकंप का केंद्र गुलमर्ग था। घरों के अंदर मौजूद लोगों को जैसे ही भूकंप आने का अहसास हुआ तो सभी घरों के बाहर भागने लगे। भूकंप के इन झटकों के बाद लोगों में भूकंप को लेकर दहशत का माहौल है। पिछले कई सालों बाद भूकंप के ऐसे तेज झटके आए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र गुलमर्ग था। भूकंप 129 किलोमीटर की गहराई में आया। वहीं रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। हालांकि, भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं है जिससे अभी तक इसके कारण किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 13 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए था। भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर बताई गई थी। बीते कुछ दिनों के अंदर जम्मू कश्मीर के अंदर पांचवीं बार भूकंप आया है।

Related posts

दिल्ली में बाढ़ः लाल किला, सीएम/मंत्रियों के आवास तक पानी, स्कूल-कॉलेज बंद, ऑफिस वर्क फ्रॉम होम

Clearnews

जम्मू-कश्मीर की धरती पर पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर के साथ लगाया जोरदार सिक्सर..!

Clearnews

आंधी-तूफान में जान गंवाने वाले दो मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

Clearnews