खेल

कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने कारण हैंडबाल लीग 2 महीने के लिए स्थगित

जयपुर । सवाई मान सिंह स्टेडियम में 24 दिसंबर से 10 जनवरी 2021 तक आयोजित होने वाली प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) कोविड -19 महामारी के कारण 2 महीने के लिए स्थगित कर दी गई है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रशासन) आनन्देश्वर पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया है।

हैंडबॉल में शरीर से शरीर छूता है

पांडे ने कहा कि हैंडबाल एक बॉडी कान्टेक्ट गेम है और जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले भी काफी अधिक हैं इसलिए एहतियात के तौर पर लीग को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। लीग अब फरवरी-मार्च आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि 24 दिसंबर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लीग आयोजित करने के लिए फेडरेशन बहुत उत्सुक थी। उम्मीद थी कि दिंसबर तक कोरोना कम हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मजबूरन लीग को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।

Related posts

मानवेन्द्र अध्यक्ष व दिलीप का निर्विरोध सचिव बनना तय

admin

राजस्थान के खिलाड़ियों ने राज्य बजट 2021-22 की सराहना की

admin

66वें नेशनल स्कूल गेम्स का समापन: राजस्थान ने जीते 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक, जयपुर की सानिया खान को टेनिस सिंगल्स भी रजत, जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा कांस्य

Clearnews