कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

हर बाजार-मोहल्ले तक पहुँच रहा है कोरोना से बचाव का ऑडियो संदेश

जयपुर। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, जयपुरवासियोंं को कोविड से बचाव के उपायों को अपनाने एवं इन नियमों की पालना हेतु प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा के जरिए लोगों को उनके आस-पास ही बाजारों-गली-मोहल्लों में यह जानकारी दी जा रही है। सभी ई-रिक्शा चालक कोविड से बचाव की जानकारी वाली टी-शर्ट्स पहनकर एवं स्वयं भी मास्क लगाकर चल रहे हैं। जल्द ही रोजाना घरों तक पहुँचने वाले नगर निगम के वाहन भी इस मुहीम से जुड़ेंगे।

राज्य सरकार के स्तर पर माना जा रहा है कि कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा और कारगर साधन जन जागरूकता ही है। कोविड आपदा के कुशल प्रबन्धन, कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु की कम दर एवं अच्छी रिकवरी रेट के कारण जन सामान्य में लापरवाही देखी जा रही है। इसी का नतीजा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

इसे देखते हुए 21 जून से 7 जुलाई तक विशेष जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया है जो अनवरत जारी है। 1 जुलाई से 31 अगस्त तक एक जिला स्तरीय प्रदर्शनी भी बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाई गई है। इसी कड़ी में अब ऑडियो संदेशों के माध्यम से शहर के हर गली-मोहल्ले बाजार में कोरोना के प्रति लोगोें को जागरूक करने की मुहीम शुरू की गई है।

जयपुर शहर में भी ई-रिक्शा शहर के विभिन्न बाजार-मोहल्ले-गली में जाकर ऑडियो संदेशों से यह जानकारी लोगों तक पहुँचा कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। इन ऑडियो संदेशों के जरिए जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने भी जयपुरवासियों से अपील की है कि वे हमेशा मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, बाहर खुले में थूंकें नहीं, दो गज की दूरी बनाए रखते हुए सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेें, दुकानों, बाजारों में भीड़ नहीं करें।

सभी ई रिक्शा के साथ चालक के अलावा सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक भी लगाए गए हैं जो जन सामान्य को कोविड से बचाव के उपाय वाले पेम्पलेट्स का वितरण करेंगे। पब्लिक अनाउसंमेंट सिस्टम से स्वयंसेवकों द्वारा भी लोगों को कोविड़ से बचाव के नियमों की पालना के बारे में बताया जा रहा है। रविवार को इन ई-रिक्शा के जरिए चित्रकूट, धावास, गिरधारीपुरा, गांधी पथ, गांधी नगर, बजाज नगर, टोंक फाटक, लालकोठी, महेश नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बाईजी की कोठी, जगतपुरा, मुरलीपुरा, पीतल फैक्ट्री विद्याधर नगर, लोहा मण्डी, एवं गांधी नगर में कोरोना से बचाव के संदेशों का प्रचार किया गया।

Related posts

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

डॉ लता सुरेश होंगी रूस में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी LIBCOM-2023 की मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि

Clearnews

बीटीपी ने दिया गहलोत सरकार को समर्थन

admin