जयपुर

पैसेंजर पफ्रेंडली बनया जाएगा जयपुर का सिंधी कैंप बस स्टेंड

रोडवेज सीएमडी ने जयपुर मेट्रो, हैरिटेज नगर निगम, ट्रेफ़िक पुलिस के अधिकारियों के साथ किया बस स्टेण्ड का निरीक्षण

जयपुर। कई दशकों से भारी भीड़—भाड़ और अस्त—व्यस्त यातायात का दंश झेल रहे राजस्थान की राजधानी के केंद्रीय बस स्टेण्ड सिंधी कैंप को अब पैसेंजर फ्रेंडली बनाया जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी संदीप वर्मा ने बुधवार को सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड को पैसेन्जर फ्रेण्डली बनाने के लिए जयपुर मेट्रो, हैरिटेज नगर निगम, ट्रेफ़िक पुलिस एवं रोडवेज के अधिकारियों के साथ बस स्टेण्ड को जोधपुर बस स्टैण्ड की तर्ज पर पैसेन्जर फ्रेण्डली बनाने के लिए निरीक्षण कर विभिन्न निर्णय लिए गए।

रोडवेज़ सीएमडी रोडवेज ने जयपुर मेट्रो, हैरिटेज नगर निगम, ट्रेफ़िक पुलिस एवं रोडवेज के अधिकारियों के साथ यात्री सुरक्षा के लिए बस स्टेण्ड के आगमन व निकास द्वार से आने जाने के लिए 10-12 फिट का विशेष पैदल पथ बनाने, मेट्रो स्टेशन से प्लेटफार्म, आवागमन व निकास द्वार से प्लेटफार्म जाने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के निर्णय लिया गया, जिससे यात्री व बसों का आवागमन अलग-अलग सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित किया जा सके।

रोडवेज सीएमडी ने जयपुर मेट्रो के निदेशक (संचालन) विवेक कुमार व महा प्रबन्धक (संचालन) विनय कुमार शर्मा को मेट्रो स्टेशन व रोडवेज के निकास द्वारा के पास फुटपाथ की चौढाई बढाने व रेलिंग लगाकर मेट्रो व रोडवेज के यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सहयोग करने के लिए कहा गया।

रोडवेज सीएमडी ने निरीक्षण के दौरान डीएसपी, यातायात श्याम सुन्दर को बस स्टैण्ड के आसपास अव्यवस्थित ट्रेफ़िक को व्यवस्थित करने व बस स्टैण्ड के बाहर निजी दुकानों को व्यवस्थित कर पार्किंग फ्री बनाने के लिए सहयोग करने के लिये कहा गया, जिससे यात्री सुरक्षित बस अड्डे पर आ—जा सकें।

रोडवेज सीएमडी ने ग्रेटर नगर निगम की उपायुक्त दीपाली एवं एक्सईएन को बस स्टैण्ड के बाहर निजी दुकानों को व्यवस्थित करने व स्टैण्ड पर प्रतिदिन 70-75 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन है, इसलिए कचरे के निस्तारण के लिये भी व्यवस्था करने के लिए सहयोग करने के लिये कहा गया।

रोडवेज सीएमडी ने सिन्धी कैम्प थाने का भी निरीक्षण किया जिसमें थाने की बिल्डिंग व कमरों को ठीक करने के सम्बन्ध में सिन्धी कैम्प के मुख्य प्रबन्धक व अधीक्षण अभियन्ता को बैठक कर प्लान बनाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड को जोधपुर बस स्टैण्ड की तर्ज पर पैसेन्जर फ्रेण्डली बनाने के लिए हर 15 दिन में निरीक्षण कर लगातार सुधार करने के लिए निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

आयकर अधिकारियों के लिए 2 लाख की रिश्वत लेते चार्टेड अकाउंटेंट गिरफ्तार

admin

एसीबी को पत्र लिखने से यदि दाग धुलते हैं, तो दाग ‘अच्छे’ हैं

admin

राजस्थान में 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16.50 करोड़ स्वीकृत

admin