चंडीगढ़राजनीति

लो भई जम गया दंगल…लेडी खली ने भी गाड़ दिया लट्ठ

हरियाणा के जुलाना में अब फाइट बेहद रोमांचक होने जा रही है। आम आदमी पार्टी ने यहां से विनेश फोगाट के खिलाफ डबल्यूडबल्यूई रेसलर रहीं कविता दलाल को मैदान में उतारा है।
हरियाणा की जुलाना विधानसभा ‘हॉट’ सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा। अब आम आदमी पार्टी ने बुधवार को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट की रेसलर रहीं कविता दलाल को टिकट दिया है। कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं। वह सलवार कुर्ती पहनकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में उतरा करती थीं, जिस वजह से उन्हें काफी सुर्खियां मिली थीं।
कविता ने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2022 में की थी लेकिन इसके पहले उन्होंने रेस्लिंग में काफी नाम कमाया था। राष्ट्रपति की ओर से ‘फर्स्ट लेडी’ का पुरस्कार हासिल कर चुकीं कविता दलाल ने 12वें एशियन गेम्स में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2016 में यह पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने द ग्रेट खली के कॉन्टिंनेंटल रेस्लिंग एंटरटेनमेंट से जुड़कर पेशेवर कुश्ती की दुनिया में कदम रखा। उनका रिंग नेम कविता है। 2017 में कविता के करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव आया जब डबल्यूडबल्यूई ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और वह उनके अंदर ट्रेनिंग लेने लगीं। 2018 में कविता डबल्यूडबल्यूई के रिंग में पहली बार उतरीं। कविता ने उसी साल नेक्स लाइव इवेंट में भी डेब्यू किया था।
‘लेडी खली’ के नाम से विख्यात
37 वर्ष की कविता को भारत की ‘लेडी खली’ भी बुलाया जाता है। वह भारत की ओर से डबल्यूडबल्यूई के रिंग में उतरने वाली पहली महिला रेस्लर रही हैं। कविता ने 2009 में ही शादी कर ली थी और फिर एक बच्चे को जन्म दिया। वह बच्चे के जन्म के बाद रिटायरमेंट लेना चाहती थी लेकिन उनके पति ने रेस्लिंग करियर के लिए उन्हें पूरा सपोर्ट दिया। वह 2017 से 2021 तक डबल्यूडबल्यूई का हिस्सा रहीं। कविता ने अप्रैल 2022 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की जब उन्होंने हरियाणा में आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया।
2022 में ज्वाइन की थी आप
कविता ने जब आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी तो उन्होंने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं। जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, वह निभाएंगी और दो साल के इंतजार के बाद उन्हें हरियाणा विधानसभा का टिकट दिया गया है।

Related posts

‘मेरे लिए अब कोई पद…बड़ी बात नहीं’ चुनाव से पहले सीएम गहलोत के बयान ने उलझाया

Clearnews

कांग्रेस का दावा: मोदी सरकार ने 9 सालों में एलपीजी के दाम 185 फीसदी बढ़ाए, घटाए सिर्फ 17.5 प्रतिशत

Clearnews

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागेदारी चिंता का विषयः आदीश सी अग्रवाल

Clearnews