जयपुर

हवाई अड्डे के आस-पास में नहीं होगी मीट शॉप

जयपुर। जयपुुर हवाई अड्डे के आस-पास पक्षियों, कुत्तों को आकर्षित करने वाले कसाईखानों, मीट की दुकानों पर नियंत्रण, पेड़ों की छंगाई एवं खुले नालो को ढंके जाने, नियमित सफाई जैसे मुद्दों पर संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित एयर ट्रेफिक सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

बैठक में विचार किया गया कि सुरक्षित हवाई यातायात के लिए हवाई अड्डे से 10 किलोमीटर की परिधि में कचरे एवं मृत जानवरों का समुचित निस्तारण आवश्यक है ताकि पक्षी आकर्षित नहीं हों। समुचित सेनेटाइजेशन के साथ मीट शॉप द्वारा अवशेषों को खुले में फेंकने से रोका जाना चाहिए।

एयरपोर्ट के आस-पास की इस परिधि में मांस के व्यापार से जुड़ी सभी दुकानों की संख्या का पता लगाने के लिए सर्वे किया जाएगा। इस परिधि में कोई बूचर शॉप नहीं होनी चाहिए एवं खाने-पीने की दुकानों एवं कच्ची बस्तियों की समुचित नियमित मॉनिटरिंग जरूरी हैै।

मिश्र ने जयपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को हवाई अड्डे के आसपास के पेड़ों की समय-समय पर कांट-छांट करने को कहा। हवाई अड्डे के ऑपरेशन क्षेत्र में उत्तर-दक्षिण गुजरने वाले नाले सहित सभी खुले ड्रेनेज को कवर किए जाने पर भी विचार किया गया। यह तय किया गया कि जेडीए, नगर निगम और एयपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मिलकर इस नाले को ढंकने की प्रक्रिया तय करेेंगे।

मिश्र ने कहा कि हवाई अड्डे के बाहर डम्पिंग यार्ड को सही तरीके से मेंटेन किया जाना चाहिए और इसकी समय समय पर सफाई की जानी चाहिए। इसके लिए नगर निगम सफाई कर्मियों के समुचित संख्या में फेरे तय करे ताकि एयरपोर्ट का सुरिक्षत ऑपरेशन हो सके। उन्होंने एयरपोर्ट के अन्दरूनी ऑपरेशनल एरिया एवं बाहर की तरफ कुत्तों को पकड़ने के लिए नियममित अन्तराल पर डॉग स्वायड की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया।

Related posts

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र सरकार (central government) पर साधा निशाना, मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) मामले की जांच की मांग उठाई

admin

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, सुबह से प्रथम पूज्य विघ्न विनायक का पूजन शुरू

Clearnews

राजस्थान सरकार उठाएगी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च – गहलोत

admin