जयपुर

जयपुर के स्वास्थ्य भवन में रविवार से शुरू होगी ‘चिकित्सा मंत्री हेल्पडेस्क’

प्रदेश में कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जाएगी।

हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर सकता है। हेल्प डेस्क का संचालन 24 घण्टे (राउण्ड दी क्लॉक) तीन पारियों में किया जाएगा।

जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि राज्य में आम नागरिकों को कोविड-19 के कारण आने वाली समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर ‘चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाकर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

Related posts

रोडवेज प्रबंधन की संयुक्त मोर्चे के साथ वार्ता सफल: प्रस्तावित हडताल स्थगित, कार्मिकों के नियमित वेतन और पेंशन के लिये लगभग 200 करोड रुपये की कार्यशील पूंजी रिजर्व का होगा प्रावधान

Clearnews

सहायक वन संरक्षक (ACF) की रिपोर्ट ने खोली पोल, नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) में नहीं हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT/एनजीटी) के आदेशों (orders) की पालना

admin

राजस्थान आवासन मंडल की सीधी भर्ती को लेकर आवेदकों में जबरदस्त उत्साह 10 दिनों में आए 6 हजार से ज्यादा आवेदन

Clearnews