जयपुररेलवे

भयानक बारिश के कारण 17 ट्रेनें कैंसिल और 12 के रूट बदले , देखें पूरी लिस्ट…

भारी बारिश के कारण उत्तर भारत में लोगों का रोजमर्रा का जीवन व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश के कारण सड़कमार्ग व रेलमार्ग दोनों बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कहीं सड़कें टूट रही हैं, तो कहीं पटरियां पानी में डूब गई हैं। खराब मौसम के कारण रेल सेवा भी बाधित हुई है। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण उत्तर भारतीय राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें घंटों के हिसाब से देरी से चल रही हैं, तो कईयों को रद्द तक करना पड़ा है साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं। उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि रविवार को भारी बारिश के कारण 17 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, जबकि 12 को रद्द कर दिया गया।
खराब मौसम के कारण रेल सेवा भी बाधित हुई है। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण उत्तर भारतीय राज्यों से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया कि रविवार को भारी बारिश के कारण 17 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, जबकि 12 के रुट बदले गए हैं । रेलवे ट्रैक के पानी में डूब जाने और कई जगहों पर ट्रैक पर पेड़ गिर जाने की खबर सामने आने के बाद रेलवे ने उन रूट्स पर चलने वाली रेलगाड़ियों को या तो रद्द कर दिया या उनका मार्ग बदल दिया।
कौन सी ट्रेनों हुईं रद्द ?
उत्तर भारतीय रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमे प्रमुख हैं – चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ – अमृतसर एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस, अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप़्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, काठगोदाम – जम्मूतवी एक्सप्रेस। इसके साथ ही जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया, उनमें दौलतपुर चौक एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप़्रेस, मुंबई सेंट्रल से अमृतसर एक्सप्रेस जैसी अहम ट्रेनें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में कालका से शिमला तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है।
ट्रेनों की आवाजाही रोकी गयी
भारी बारिश के कारण दिल्ली, हरियाणा और पंजाब रूट पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। उत्तर रेलवे ने बताया कि इस रूट पर विभिन्न जगहों पर जलभराव होने के कारण ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बारिश होने के कारण सड़कें और अंडरपास जलमग्न हो चुकी हैं। पटरियां पानी में पूरी तरह से डूब चुकी हैं। दिल्ली से ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पटरियों से पंप के सहारे पानी निकालने की कवायद जारी है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा, ‘‘लगातार हो रही बारिश के चलते, दिल्ली क्षेत्र से परिचालित की जाने वाली ट्रेन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दिल्ली-सब्जी मंडी इलाके और रेल पटरियों पर से पानी निकालने के लिए आठ पंप लगाए गए हैं। दिल्ली क्षेत्र में परिचालित होने वाली ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं।”
ट्रेनों के निरस्तीकरण/ रुट के बदलाव की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 14610 ( श्री माता वैष्णो देवी कटडा-ऋषिकेश ) 2. गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर -देहरादून )
3. गाड़ी संख्या 13152 (जम्मू तवी -कोलकाता ) 4. गाड़ी संख्या 14606 (जम्मू तवी -हरिद्वार )
5. गाड़ी संख्या 12332 (जम्मू तवी -हावडा ) 6. गाड़ी संख्या 14662 (जम्मू तवी -बाड़मेर )
7. गाड़ी संख्या 12208 (जम्मू तवी -काठ गोदाम ) 8. गाड़ी संख्या 15012 (चंडीगढ़ -लखनऊ )
9. गाड़ी संख्या 14674 (अमृतसर -जयनगर ) 10. गाड़ी संख्या 12232 (चंडीगढ़ -लखनऊ )
11. गाड़ी संख्या 13308 (फिरोजपुर -धनबाद ) 12. गाड़ी संख्या 13306 (अमृतसर -हाबडा )
13. गाड़ी संख्या 22432 (ऊधमपुर -सूबेदारगंज ) 14. गाड़ी संख्या 14631 (देहरादून -अमृतसर )
15. गाड़ी संख्या 14887 (ऋषिकेश -बाडमेर ) 16. गाड़ी संख्या 12231 (लखनऊ -चंडीगढ़ )
17. गाड़ी संख्या 14609 (ऋषिकेश -श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा )
इन गाड़ियां का परिवर्तित मार्ग से संचालन—
1. गाड़ी संख्या 13005 (हावडा-अमृतसर ) JCO दिनांक 08.07.23- वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन
2. गाड़ी संख्या 15531 (सहरसा – अमृतसर ) JCO दिनांक 09.07.23 – वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन
3. गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता -जम्मूतवी ) JCO दिनांक 09.07.23- वाया पानीपत ( PNP ) स्टेशन

शॉर्ट टर्मिनेटेड / शॉर्ट ओरिजिनेटेड गाड़ियां –

1. गाड़ी संख्या 14888 (बाडमेर -ऋषिकेश ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – भटिंडा ( BTI ) स्टेशन
2. गाड़ी संख्या 12237 (वाराणसी – जम्मू तवी ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – मुरादाबाद ( MB ) स्टेशन
3. गाड़ी संख्या 13307 (धनबाद -फिरोजपुर ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – लक्सर ( LRJ ) स्टेशन
4. गाड़ी संख्या 12491 (बरौनी -जम्मू तवी ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – रूड़की ( RK ) स्टेशन
5. गाड़ी संख्या 15211 (दरभंगा -अमृतसर ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – नजीबाबाद ( NBD ) स्टेशन
6. गाड़ी संख्या 12357 (कोलकाता -अमृतसर ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – केसरी (KES) स्टेशन
7. गाड़ी संख्या 14711 (ऋषिकेश -श्री गंगा नगर ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – बराडा (RAA) स्टेशन
8. गाड़ी संख्या 12053 (हरिद्वार – अमृतसर ) JCO दिनांक 09.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – सहारनपुर (SRE) स्टेशन
9. गाड़ी संख्या 14617(बनमखी -अमृतसर ) JCO दिनांक 08.07.23 को शॉर्ट टर्मिनेटेड – सहारनपुर (SRE) स्टेशन

बता दें कि पिछले 24 घंटे में वर्षा जनित हादसों में सात राज्यों में कम से कम 23 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

Related posts

धारीवाल का लक्ष्मणगढ़ में आरयूआईडीपी योजना (Ruidp projects works) के कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण, ठेकेदार पर जुर्माना (Penalty) लगाने व जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश

admin

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का विकास और शिक्षकों की भर्ती हमारी प्राथमिकता-गहलोत

admin

नया साल मनाने रणथम्भौर आ रहे अजहरुद्दीन (57 वर्षीय) हादसे में बाल-बाल बचे

admin