भोपाल से जयपुर आ रहा था प्राइवेट हैलीकॉप्टर, भारी बरसात और खराब मौसम के चलते इमरजेंसी लैडिंग, बारां और एमपी के बॉर्डर पर पाली थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ियों के बीच एक खेत में उतारा गया।
भोपाल से जयपुर आ रहे एक हेलीकॉप्टर की मंगलवार को बारां में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। खराब मौसम और तेज बरसात के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर जब खेत में उतरा तो इसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों का मेला सा लग गया। बाद में मौसम साफ होने पर एक घंटे बाद हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए रवाना हो गया।
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर बारां और एमपी के बॉर्डर पर पाली थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ियों के बीच एक खेत में उतारा गया। सूचना पर पाली थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पाली थानाधिकारी प्रहलाद मेघवाल ने घटना का पूरा विवरण दिया जिसमें वह एक टीवी एंकर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। थानाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या जानकारी देते नजर आए
थानाधिकारी मेघवाल के अनुसार हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे। ये भोपाल से जयपुर जा रहे थे। हेलीकॉप्टर करीब घंटे भर तक यहीं रहा। इसके बाद मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए रवाना किया गया।