जयपुरदुर्घटना

जयपुर आ रहे हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग, थानेदार बना ‘टीवी एंकर’… सोशल मीडिया पर मचा धमाल, देखें वीडियो

भोपाल से जयपुर आ रहा था प्राइवेट हैलीकॉप्टर, भारी बरसात और खराब मौसम के चलते इमरजेंसी लैडिंग, बारां और एमपी के बॉर्डर पर पाली थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ियों के बीच एक खेत में उतारा गया।
भोपाल से जयपुर आ रहे एक हेलीकॉप्टर की मंगलवार को बारां में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। खराब मौसम और तेज बरसात के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारना पड़ा। हेलीकॉप्टर जब खेत में उतरा तो इसे देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों का मेला सा लग गया। बाद में मौसम साफ होने पर एक घंटे बाद हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए रवाना हो गया।
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर बारां और एमपी के बॉर्डर पर पाली थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ियों के बीच एक खेत में उतारा गया। सूचना पर पाली थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पाली थानाधिकारी प्रहलाद मेघवाल ने घटना का पूरा विवरण दिया जिसमें वह एक टीवी एंकर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। थानाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या जानकारी देते नजर आए
थानाधिकारी मेघवाल के अनुसार हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे। ये भोपाल से जयपुर जा रहे थे। हेलीकॉप्टर करीब घंटे भर तक यहीं रहा। इसके बाद मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए रवाना किया गया।

Related posts

भाजपा के बयानों पर गहलोत का पलटवार, कहा भाजपा को राजस्थान के सौहार्द्रपूर्ण माहौल से परेशानी

admin

जयपुर एयरपोर्ट पर एएसआई को थप्पड़ मारने वाली स्पाइसजेट की क्रू मेंबर बोली..’एएसआई ने कहा कि एक रात रुकने का क्या लोगी..?’

Clearnews

डिजीटल हुए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल

admin