आर्थिकजयपुर

राजस्थान का वाणिज्य कर विभाग अब मंच उपलब्ध करवाकर व्यापारियों से संवाद करेगा

जयपुर में झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गुरुवार 25 मई को वाणिज्य कर विभाग एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के मुख्य आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि व्यापारियों के साथ संवाद की श्रृंखला को आरंभ करने का उद्देश्य, उद्योग जगत के साथ सामंजस्य स्थापित करना एवं कर निर्धारण से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
इस अवसर पर मुख्य आयुक्त ने ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने के साथ ही उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया। संवाद कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष शर्विक शाह ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में करों से संबंधित समस्या और सुझावों के बारे में विस्तार से वर्णन किया।
उद्योग जगत से जुड़े सभी व्यापारियों ने वाणिज्य कर विभाग की इस पहल को बेहद सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम से व्यापारियों को अपनी समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाने का मंच विभाग के द्वारा प्रदान किया गया है जो कि सरकार की संवेदनशील और पारदर्शी नीति को दर्शाता है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव वित्त कर नम्रता वृष्णी, अतिरिक्त आयुक्त बीआईयू केके सिंह, अतिरिक्त आयुक्त प्रवर्तन उत्सव कौशल, वित्त सचिव राजस्व केके पाठक एवं अतिरिक्त आयुक्त वेट एंड आईटी अक्षय गोदारा सहित सभी संभागों के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन मौजूद थे।

Related posts

खनिज विभाग की एमनेस्टी योजना लागू

admin

पूनिया का सरकार (government) पर हमला, कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति (internal politics) से प्रदेश की जनता (public) प्रभावित

admin

स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच निगम हेरिटेज ने 30 नए हूपर विभिन्न वार्डों में रवाना किए, सर्वेक्षण में बिगड़ सकती है रेटिंग

admin