कारोबारक्राइममुम्बई

एक माह बाद जमानत तो मिली पर तुरंत रिहा नहीं हो सकेगी रिया

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित हत्या और ड्रग्स चैट मामले में गिरफ्तार की गई बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से आज जमानत मिल गई। उन्हें अदालत ने एक लाख रुपए का निजी बांड भरने को कहा है। चूंकि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत से यह जमानत राशि बांड भरने के लिए एक माह का समय मांगा है, इसलिए संभव है कि रिया तुरंत जेल से रिहा नहीं हो पाएं।

रिया के भाई शौविक जमानत नहीं

उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)  ने गिरफ्तार किया था और उन्हें आज एक माह बाद जमानत मिली। दूसरी ओर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने  रिया के भाई शौविक और ड्रग पेडलर अब्दुल बासित को जमानत नहीं दी  किंतु रिया के साथ ही सुशांत के स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जमानत दे दी। सूत्रों का कहना है कि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती की ड्रग्स खरीदने को लेकर हुई बातचीत को लेकर अभी जांच जारी है इसीलिए उन्हें जमानत नहीं मिल सकी। चूंकि एनसीबी ने  रिया चक्रवर्ती के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं की इसलिए जमानत को लेकर उनका दावा पुख्ता था।

एनसीबी ने मांगा था जमानत आदेश पर स्टे

नार्कोटिक्स कंट्रो ब्यूरो ने बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत के इस आदेश पर रोक लगाने की मांग भी की लेकिन कोर्ट ने इस मांग को ठुकरा दिया। उल्लेखनीय है कि ड्रग को लेकर हुई बातचीत मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती व उसके साथियों के अलावा अभिनेत्री  दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत से भी पूछताछ की थी

Related posts

Neue Angeschlossen Casinos mr bet 10€ bonus Monat der wintersonnenwende 2022

admin

Online slots Real cash Us #1 jimi hendrix slot game Better Casino So you can Earn 2022

admin

That have a network out of 64 mil people, step 3

admin