जयपुर

हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट मैनेजर 1 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

एसीबी ने शुक्रवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान आवासन मंडल ( हाउसिंग बोर्ड) के प्रोजेक्ट मैनेजर को 1 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर देहात इकाई द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसीबी मुख्यालय पर परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि आवासन मंडल में निकाले गए टेण्डर की टेक्निकल बिड की जांच उसके पक्ष में करने के एवज में परियोजना अभियंता (विद्युत) विजय कुमार द्वारा एक लाख रुपए मांग कर परेशान किया जा रहा है।


देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकयत का सत्यापन कराया गया। शुक्रवार को एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर विजय कुमार को परिवदी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गा। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि एसीबी की ओर से आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान में एमएसपी पर सरसों खरीद अब 24 जुलाई तक होगी.. 10 दिन बढ़ी खरीद की अंतिम तिथि

Clearnews

पहली परिवर्तन संकल्प यात्रा आज पहुंचेगी जयपुर…! 18 स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

Clearnews

‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान देश में लागू… पोर्टल से बीमा क्लेम वितरण में राजस्थान देश में अव्वल

Clearnews