जयपुर

हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट मैनेजर 1 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

एसीबी ने शुक्रवार को जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान आवासन मंडल ( हाउसिंग बोर्ड) के प्रोजेक्ट मैनेजर को 1 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर देहात इकाई द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसीबी मुख्यालय पर परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि आवासन मंडल में निकाले गए टेण्डर की टेक्निकल बिड की जांच उसके पक्ष में करने के एवज में परियोजना अभियंता (विद्युत) विजय कुमार द्वारा एक लाख रुपए मांग कर परेशान किया जा रहा है।


देहात इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकयत का सत्यापन कराया गया। शुक्रवार को एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर विजय कुमार को परिवदी से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गा। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि एसीबी की ओर से आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Related posts

कांग्रेस का एक भी वोट इधर से उधर नहीं होगा

admin

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) : राजस्थान (Rajasthan) में 21 हजार से अधिक गांवों के लिए हो रहा विलेज एक्शन प्लान( village action plan) तैयार

admin

राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक का गजब वित्तीय प्रबंधन, आय से 758 प्रतिशत अधिक निकली परिसंपत्तियां

admin